साइकिल चोरी के आरोप से सिर पर सवार हुआ खून और युवक की गला घोंटकर ले ली जान, पुलिस ने 5 घंटे में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Due to the allegation of bicycle theft blood rushed to his head and the youth strangled him to death police arrested two accused in 5 hours
बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक बार फिर अर्जुन्दा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. अंधे कत्ल की पेचीदा गुत्थी को पुलिस ने महज 5 घंटे में सुलझा लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. चोरी के आरोपों से गुस्साए आरोपियों ने कबाड़ और प्लास्टिक फेरी का काम करने वाले शख्स की हत्या कर दी थी.
शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे अर्जुन्दा थाने को खबर मिली कि ग्राम बोरगहन और परसवानी मार्ग के बीच एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मृतक के पास एक साइकिल गिरी हुई थी. जिसमें प्लास्टिक की खाली बोरी बंधी थी. मृतक की पहचान ग्राम बासिन निवासी दुखुराम मरकाम उम्र 50 साल के रुप में हुई. वह कबाड़ और प्लास्टिक फेरी का काम करता था.
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी एसआर भगत, एएसपी अशोक कुमार जोशी और एसडीओपी देवांश सिंह राठौर के निर्देशन में अर्जुन्दा पुलिस, साइबर सेल और क्राइम सीन यूनिट ने मौके पर जांच शुरु की. ट्रैकर डॉग टीम ने भी घटनास्थल और आसपास का बारीकी से निरीक्षण किया.
मृतक 22 नवंबर की रात अर्जुन्दा से कबाड़ बेचकर अपने गांव बासिन लौट रहा था. पुलिस ने अर्जुन्दा में उससे आखिरी बार मिलने वाले लोगों से पूछताछ की. शक के आधार पर राजाबाबू मरकाम उम्र 22 साल और रोहित मरकाम उम्र 21 साल को हिरासत में लिया गया. कड़ी पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया.
आरोपियों ने बताया कि मृतक दुखुराम ने कबाड़ बेचने के दौरान उसकी साइकिल चोरी करने का आरोप लगाया था. जिससे आरोपी आगबबूला हो गया और इसी बात को लेकर आरोपी और मृतक के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद गुस्साए आरोपियों ने दुखुराम की हत्या करने का सनक सवार हो गया. इसी विवाद में गुस्से से भरे दोनों आरोपियों ने मृतक का पीछा किया और बोरगहन-परसवानी मार्ग पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गए.
आरोपियों के नाम
राजाबाबू मरकाम उम्र 22 साल निवासी भाठापारा, अर्जुन्दा
रोहित मरकाम उम्र 21 साल निवासी तहसील कार्यालय के पास, अर्जुन्दा
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI