बेटे की प्रताड़ना से तंग आकर पिता ने कर दी पुत्र की हत्या,सब्बल से किया कई बार वार, पुलिस ने आरोपी मानसिंह को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Fed up with his son torture the father killed his son attacked him several times with a crowbar the police arrested the accused Mansingh and sent him to jail
कोरबा : कोरबा जिले में पारिवारिक विवाद के चलते बेटे की हत्या करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुत्र के प्रताड़ना से तंग आकर पिता ने लोहे के सब्बल से सिर में वार कर हत्या कर दी थी. यह पुरा मामला मरावी थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्राथी मधुसिंह मरावी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका भतीजा मृतक जीवराखन सिंह आए दिन शराब पीकर परिवार वालो से मारपीट लड़ाई झगड़ा करता था. जिस वजह से इसकी पत्नी अपने बच्चे को लेकर तीन साल से अपने मायके में रह रही है और मृतक के पिता मानसिंह और मां भगवती मृतक से तंग आकर जम्मू कश्मीर कमाने खाने चले जाते हैं. जब भी वापस आते हैं. मृतक पैसों की मांग कर प्रताड़ित करता है.
28 अक्टूबर 2024 को रात 10 बजे जीवराखन शराब पीकर हाथ में लोहे का सब्बल लेकर घर आया और अपने पिता मानसिंह को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारने के लिए बढ़ रहा था तभी मृतक का चाचा मधु सिंह बीच बचाव किया. तब मृतक अपने चाचा मधु सिंह को लोहे के सब्बल से पैर में मारा तब मानसिंह गुस्सा हो गया और जीवराखन के हाथ से सब्बल छिनकर मृतक के सिर में 3-4 बार प्रहार कर दिया. जिससे मृतक का खोपड़ी फट गई. और मृतक मौके पर ही मर गया.
जिस पर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया. पुलिस अधीक्षक कोरबा सिध्दार्थ तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक यु.बी. एस. चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्ग दर्शन पर और दिशा निर्देश पर एफएसएल टीम के साथ घटना स्थल निरीक्षण किया गया.
मर्ग पंचनामा कार्यवाही के बाद आरोपी से पूछ ताछ करने पर जुर्म कबुल करने पर घटना में इस्तेमाल लोहे का सब्बल जप्त किया गया. आरोपी के खिलाफ जुर्म का सबूत पाये जाने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया.
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर निरीक्षक युवराज तिवारी, सउनि परमेश्वर गुप्ता प्रआर 181 सुनील पाण्डेय, प्रआर लखन कुर्रे, आरक्षक राजकुमार साहू, नरेश कंवर, नितेश तिवारी, महासिंह सिदार, प्रेम साहू एवं पुष्पेन्द्र खूंटे की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



