प्रदीप मिश्रा की कथा में 200 चोरी, पकड़ा गया लुटेरी महिलाओं का गैंग, दो सौ लोगों को बनाया शिकार, मिले 10 लाख के गहने, 15 महिला चोर गिरफ्तार
In Pradeep Mishra story, 200 thefts gang of robber women caught two hundred people made victims jewelery worth Rs 10 lakh found 15 women thieves arrested
वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चोरों के गैंग ने कथास्थल को ही अपना निशाना बना लिया. दरअसल पिछले कुछ दिनों से वाराणसी में कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा चल रही है. ऐसे में भारी तादाद में भक्तों का आना-जाना लगा हुआ है.
ये देखते हुए महिला चोरों की एक गैंग ने इस कथा स्थल को ही अपना टारगेट बना लिया और यहां सैकड़ों लोगों को अपना निशाना भी बना लिया. मगर महिला चोरों की ये गैंग पुलिस के हत्थे लग गई. अब पुलिस ने 15 महिला चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 10 लाख रुपये से ज्यादा के सोने के जेवरात बरामद हुए हैं. जिसमें 2 सोने की चेन और 9 मंगलसूत्र भी शामिल हैं.
चोरियों की घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस एक्टिव हुई. इन घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने जब कार्रवाई शुरु की तो उनके हाथ में चोरनी गैंग की एक महिला चोर लग गई. इसके बाद जब उस महिला से पूछताछ हुई तो उसी की निशानदेही पर अन्य गैंग की अन्य 14 महिला चोर भी पकड़ ली गई.
ये सभी महिलाएं पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों के अलावा बिहार की भी रहने वाली हैं. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है. और इनके पीछे एक बड़ा संगठित नेटवर्क काम कर रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI