फैक्ट्री आवास में मजदूर की हत्या, गर्दन पर धारदार हथियार से वार के निशान, कमरे में बाहर से लगाया गया ताला, फैली सनसनी
Labourer murdered in factory accommodation, marks of attack with sharp weapon on neck, room locked from outside, sensation spread

राजनांदगांव : टेड़ेसरा स्थित एक फैक्ट्री के लेबर आवास में मजदूर की लाश मिली है. मजदूर की धारदार हथियार से गर्दन पर कई वार कर हत्या की गई है. फिर उसके कमरे में बाहर से ताला जड़ दिया गया. कमरे से जब तेज बदबू बाहर आई तो अन्य मजदूरों ने ताला तोड़ा. जहां मजदूर की लाश देखी गई.
सोमनी पुलिस ने बताया कि मूलत: यूपी का रहने वाले धर्मेंद्र कुमार उम्र 28 साल पिछले तीन साल से पीएस स्टील फैक्ट्री में काम करता था. धर्मेंद्र फैक्ट्री में ही मजदूरों के लिए बने आवास के एक कमरे में रहता था. धर्मेंद्र तीन दिन से काम पर नहीं गया था. वहीं उसके कमरे में बाहर से ताला लटका हुआ था.
साथियों को लगा कि वह शायद अपने गांव गया हो. तभी बुधवार सुबह कमरे से तेज बदबू आने की जानकारी मिली. इसके बाद फैक्ट्री के अन्य मजदूरों ने कमरे का ताला तोड़ा. जहां धर्मेंद्र की खून से लथपथ लाश जमीन पर पड़ी हुई थी.
सोमनी पुलिस को इसकी खबर दी गई. पुलिस टीम डॉग स्क्वायड और फारेंसिक एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंची. धर्मेंद्र के शव को पीएम के भेज दिया है. मामले में जांच की जा रही है. कमरे से अहम सुराग जुटाए जा रहे हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है. और हत्या की वजहों की जांच की जा रही है. और फैक्ट्री परिसर में काम करने वाले अन्य मजदूरों से पूछताछ की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB