दो साल तक शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की का शोषण, लड़की हुई गर्भवती, पुलिस ने दो मामलों में दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
Minor girl exploited for two years on the pretext of marriage, girl became pregnant, police arrested both the accused in two cases

जांजगीर-चांपा : नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाकर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को जांजगीर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल नाबालिग बालिका को 13 जनवरी 2025 को रात में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया.
नाबालिग बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता को देखते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में अपहृत बालिका की पतासाजी किया गया. आरोपी सूरज यादव निवासी तरौद थाना अकलतरा के कब्जे से बरामद किया गया. इस मामले के आरोपी को घटना के बारे में पूछताछ कर बयान लिया गया जिसके द्वारा बहला फुसलाकर कर भगा ले जाना और शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण करना, जुर्म कबूल करने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
जशपुर : दो साल तक शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की का शोषण करने वाले आरोपी नितेश कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीड़िता वर्तमान में 9 माह की गर्भवती है. मामला जशपुर जिले के चौकी दोकड़ा क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023 में एक त्योहार के दौरान आरोपी नितेश कुजूर ने पीड़िता से दोस्ती कर शादी का झांसा दिया और लगातार दैहिक शोषण करता रहा. जब पीड़िता ने गर्भवती होने के बाद शादी के लिए दबाव बनाया. तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2)(एन) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और 6 के तहत मामला दर्ज किया.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को 14 जनवरी 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI