शादी का झांसा देकर नाबालिग से शारीरिक संबंध, गर्भवती होने पर शादी से किया इंकार, अलग अलग दुष्कर्म के मामलों तीन आरोपी गिरफ्तार
Minor girl who went to visit temple was lured into marriage and fled on a motorcycle, forced to have physical relationship with her, accused behind bars

जशपुर नगर : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के गृह जिला जशपुर नगर के दोकड़ा चौकी पुलिस ने दो साल तक शादी का झांसा देकर नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
आरोपी युवक ने पहले तो पीड़िता को प्रेम और शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा. फिर पीड़ित के गर्भवती होने पर शादी करने से इंकार कर रहा था. जिसके बाद पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी नितेश कुजूर के खिलाफ चौकी दोकड़ा में 376-2, एन, भादवि एवं 4, 6 पास्को एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत प्रार्थिया ने चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वर्ष 2023 में एक त्योहार मनाने अपने सहेलियों के साथ एक गांव गई थी. वहां से वापस लौटते वक्त रास्ते में नितेश कुजूर मिला और उससे दोस्ती करोगे कहकर प्रार्थिया से बात करते हुए मैं तुमसे प्यार करता हूं. शादी करूंगा कहकर प्रार्थिया के मना करने के बावजूद भी शारीरिक संबंध बनाया.
इस तरह तब से वर्ष 2025 तक शादी का झांसा देते हुए प्रार्थिया का दैहिक शोषण करता रहा.
प्रार्थिया वर्तमान में 9 महीने की गर्भवती है. प्रार्थिया द्वारा गर्भवती होने पर जब शादी के लिए बोली तो आरोपी शादी के लिए इंकार कर रहा है. इस रिपोर्ट पर आरोपी नितेश कुजूर के विरुद्ध चौकी दोकड़ा में जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया. प्रार्थिया को स्वास्थ्य लाभ और प्रसव के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
इस मामले की जांच के दौरान आरोपी नितेश कुजूर के खिलाफ जुर्म का सबूत पाए जाने से 14 नवबर को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
कबीरधाम में नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
कबीरधाम : कबीरधाम जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. ये मामला पंडरिया थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी को पीड़िता के परिजनों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अगवा कर लिया है. खबर मिलते ही थाना में धारा 137(2) BNS दर्ज कर मामले की जांच शुरु की गई.
जांच के दौरान शनिवार को आरोपी जितेंद्र निषाद पिता लोकनाथ निषाद उम्र 20 साल निवासी सावंतपुर थाना पंडरिया को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी पर नाबालिग के अपहरण और जबरन संबंध बनाने के आरोप साबित होने पर उसे धारा 137(2), 87, 64(2)(एम), 65(1), 351(2) BNS एवं 4(2), 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार
रायगढ़ : नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोतरारोड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा.
7 जनवरी को लैलूंगा थानाक्षेत्र निवासी व्यक्ति ने कोतरारोड़ थाने में अपनी नाबालिग बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 2 जनवरी को बालिका अपने रिश्तेदार के साथ कोसमनारा मंदिर दर्शन के लिए गई थी और उसके बाद बिना किसी को बताए गायब हो गई. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 11/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की.
इस मामले की जांच के दौरान बालिका के चंद्रशेखर यादव उम्र 22 साल निवासी छुहीपाली, थाना जुटमिल, रायगढ़, के साथ दोस्ती होने की जानकारी मिली. कोतरारोड़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के घर पर दबिश दी. जहां गुमशुदा बालिका को बरामद किया गया. महिला अधिकारी द्वारा बयान दर्ज करने पर बालिका ने बताया कि चंद्रशेखर यादव ने शादी का झांसा देकर उसे मोटरसाइकिल पर भगाया और शारीरिक संबंध बनाया.
पुलिस ने बालिका का मेडिकल परीक्षण कराया और मामले में धारा 65(1), 87 बीएनएस और 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ा। इसके बाद आरोपी चंद्रशेखर यादव को हिरासत में लिया गया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया. घटना में इस्तेमाल काले-नीले रंग की मोटरसाइकिल CG13 AR 0986 को भी जब्त कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI