कलश यात्रा के दौरान छत से गिरा सीमेंट पिलर, घायल युवक की मौत, एक मासूम बच्ची घायल, दोनों परिवारों में पसरा मातम, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल
Painful accident cement pillar fell from the roof during Kalash Yatra young man injured died during treatment parents in bad condition crying
डबरा : श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के लिए निकाली जा रही कलश यात्रा के दौरान एक दुखद हादसा हुआ. जिसमें ढीमर मोहल्ला निवासी ध्रुव बैस की मौत हो गई. ठाकुर बाबा मंदिर से शुरु हुई यह कलश यात्रा मंगल रोड स्थित भागवत कथा स्थल की तरफ जा रही थी. वहीं एक मासूम लड़की घायल हो गई, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक रमेश सोनी के यहां 7 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन होना था. इस आयोजन के लिए ठाकुर बाबा मंदिर से कलश यात्रा निकाली जा रही थी. जैसे ही यात्रा साई बीरबल दास आश्रम के पास पहुंची. तभी शामिल बग्गी के रथ में उलझी एक बिजली की केबल छत की दीवार पर रखे सीमेंट पिलर में फंस गई. अचानक झटका लगने से भारी सीमेंट पिलर घर की दूसरी मंजिल से नीचे खड़े लोगों पर गिर गया.
इस हादसे के बाद भगदड़ मच गई. जिससे 22 साल के युवक ध्रुव वैश की सिर में गंभीर चोट लगी. घटना के बाद लोगों ने ध्रुव को रामगढ़ पुल के पास एसआरएम अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं 8 साल की लड़की पीहू आहूजा भी घायल हो गई. जिसे प्राथमिक इलाज के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है.
फिलहाल घटना की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है। जिससे किसी भी तरह की शांति व्यवस्था न बिगड़े. वहीं, घटना के बाद बग्गी को जब्त कर पुलिस ने थाने में रखवाया है.
वहीं पर घटना की खबर मिलने पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की. पुलिस ने शव को निगरानी में लेते हुए पंचनामा तैयार किया और धारा 304A (लापरवाही से मृत्यु) के तहत मामला दर्ज किया है.
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि यात्रा के दौरान बिजली की केबल और अन्य खतरों को लेकर सावधानी नहीं बरती गई. जिसके चलते यह हादसा हुआ. घटना ने आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI