रेलवे इंजीनियर बना सायबर ठगी का शिकार, शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफा की लालच देकर 31 लाख का लगा चूना, थाने में मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
Railway engineer became victim of cyber fraud, defrauded of Rs 31 lakh by luring more profit in share market, case registered in police station, police engaged in investigation
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में रेलवे इंजीनियर के साथ 31 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. साइबर जालसाजो ने इंजीनियर अनिल एक्का को शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने का झांसा दिया था. पीड़ित ने साइबर रेंज थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित अनिल एक्का रेलवे में सहायक कार्यपालन अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. इंजीनियर अनिल के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर शेयर बाजार में निवेश और ज्यादा मुनाफा कमाने का मैसेज आया.
मैसेज भेजने वाली एक लड़की ने शेयर बाजार में निवेश और ज्यादा मुनाफा की बात की. पहले तो अनिल एक्का ने इसे नजरअंदाज कर दिया. लेकिन लड़की की लगातार बातों से वे प्रभावित हो गए और इस निवेश में दिलचस्पी लेने लगे.
इसके बाद लड़की ने उन्हें एक फॉर्म भरवाया और एक लिंक भेजकर एक एप डाउनलोड करने को कहा. एप पर निवेश करने के बाद उन्हें पहले छोटे-छोटे मुनाफे दिखाए गए. धीरे-धीरे उनकी रकम बढ़ती चली गई. जिससे उनका यकीन और मजबूत हो गया. एप्प में कुछ महीनों में ही उन्हें 83 लाख रुपये तक का मुनाफा दिखने लगा.
जब उन्होंने इस रकम को निकालने की कोशिश की, तो जालसाजों ने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 20 लाख रुपये मांगी गई. लालच में इंजीनियर अनिल एक्का ने एप से रकम निकालने के लिए बैंक से लोन लिया. और दोस्तों से उधार लेकर पैसे जमा कर दिया. कुल मिलाकर उन्होंने 31 लाख रुपये इस एप में डाल दिया.
लेकिन अचानक एप बंद हो गया और कोई संपर्क नहीं हो पाया. तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ. तो वे रेंज साइबर थाने पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई है. रेंज सायबर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



