स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पॉश इलाके में पुलिस ने मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में मिले 5 महिला-पुरुष गिरफ्तार
Sex racket running in a spa center busted, police raided the posh area, 5 men and women found in objectionable condition arrested

दुर्ग/भिलाई : भिलाई के एक होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई में पुलिस ने एक स्पा सेंटर में छापा मारा है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक हालत में 1 महिला और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया है. यह पूरा मामला स्मृति नगर चौकी का बताया जा रहा है.
भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि उन्हें खबर मिली कि सूर्या मॉल से कुछ दूरी पर जुनवानी चौक के पास व्ही. आर. टावर में सेकंड फ्लोर पर अगम ब्यूटी सेलून एंड स्पा सेंटर है. इस स्पा सेंटर के अंदर मसाज देने की आड़ में लोगों को सेक्स वर्कर को भेजा जा रहा है. इस पर उन्होंने रविवार रात 8 बजे के करीब वहां छापेमारी की.
पुलिस ने पाया कि स्पा सेंटर के अंदर लड़कियां अंदर ग्राहकों को मसाज के साथ साथ दूसरी अनैतिक सर्विस भी दे रही थी. इसके बाद पुलिस ने सभी लड़कियों और ग्राहकों को बाहर बुलाया. पुलिस ने लड़कियों को छोड़ दिया. वहीं 4 ग्राहकों और स्पा की संचालिका प्रिया सिंह उम्र 31 साल को गिरफ्तार कर स्मृति नगर चौकी ले जाया गया.
सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि स्पा के अंदर उन्हें अनयूज कंडोम के पैकेट, मोबाइल फोन, ग्राहकों की डायरी 4,000 रुपये नकद और मोबाइल में ऐसी संदेहास्पद लड़कियों के काफी नंबर मिले हैं. जो प्रॉस्टिट्यूशन का काम करती हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कार्रवाई के बाद जैसे ही गिरफ्तार किए गए 4 लड़कों के परिजनों को पता चला वो सीधे स्मृति नगर चौकी पहुंच गए. उन्होंने सीएसपी भिलाई नगर से उन्हें छोड़ने की काफी गुहार लगाई. किसी ने सेकंड क्लास अफसर होने और कैरियर खराब होने की गुहार लगाई तो किसी ने कहा उसके बेटे की शादी टूट जाएगी. सभी का कहना था कि उनका बेटा तो वहां खड़ा था वो बेकसूर हैं. सीएसपी ने सभी से कहा कि कार्रवाई हो चुकी है. वो अदालत से अपने बेटे की जमानत कराएं. इस तरह देर रात तक वहां परिजनों का जमावड़ा लगा रहा.
पुलिस के मुताबिक दुर्ग जिले में करीब 200 से ज्यादा स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं. जिनमें से ज्यादातर सुपेला और स्मृति नगर क्षेत्र में हैं. पुलिस ने साफ किया कि गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त स्पा सेंटरों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी.
स्पा में ग्राहकों को लुभाती हैं लड़कियां
स्मृति नगर पुलिस के मुताबिक, स्पा सेंटरों में पहले ग्राहक को डीप मसाज, ड्राई मसाज, ऑयल मसाज जैसी सर्विस देने के लिए बुलाया जाता है. जब ग्राहक मसाज रुम में जाता है तो मसाज कर रही लड़कियां उन्हें अपनी तरफ से हेड मसाज, हैंड्स जॉब, बॉडी टू बॉडी और फुल सर्विस जैसी सर्विस देने के लिए ऑफर करती हैं.
गिरफ्तार आरोपी
स्वतंत्र द्विवेदी उम्र 50 साल निवासी स्मृति नगर
राहुल चौधरी उम्र 25 साल निवासी राजीव नगर जामुल
विकास ग्रेंड्रे उम्र 25 साल निवासी जुनवानी चौक स्मृति नगर
धरमश्री खोब्रागढ़े उम्र 34 साल अटल विहार कालोनी राजनांदगांव
प्रिया सिंह उम्र 31 साल कोहका, मूल निवास पश्चिम बंगाल
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB