शिक्षक की दबंगई, शराब के नशे में टीचर ने महिला पटवारी से जमीन सीमांकन के दौरान की अभद्रता, वीडियो जमकर वायरल
Teacher's high-handedness, drunk teacher misbehaved with female Patwari during land demarcation, video went viral
बलरामपुर : सरकारी जमीन की सीमांकन के दौरान एक महिला पटवारी से शराब के नशे में शिक्षक द्वारा अभद्रता की गई. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शिक्षक राजकुमार पोर्ते को शराब के नशे में गाली-गलौज करते देखा जा सकता है. यह मामला वाड्रफनगर के रुपपुर गांव का है.
यह मामला तब सामने आया जब महिला पटवारी ममता भगत न्यायालय के आदेश के बाद सीमांकन के लिए रुपपुर गांव गई थी. इसी दौरान शिक्षक राजकुमार पोर्ते ने शराब के नशे में आकर उनसे अभद्र व्यवहार किया. वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पटवारी ममता भगत ने बताया कि वे इस मामले की शिकायत अपने संघ से करेंगी. और उसके बाद कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगी. हालांकि अभी तक इस घटना की पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है.
इस घटना ने स्थानीय समुदाय में गहरी नाराजगी पैदा की है. ग्रामीणों का कहना है कि एक शिक्षक, जिसे समाज में सम्मानजनक स्थान प्राप्त है और जो बच्चों के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी निभाता है. उसका इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है. जिसके चलते लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इस मामले में स्थानीय पुलिस या प्रशासन की तरफ़ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन पर दबाव बढ़ रहा है कि वे इस मामले की जांच करें और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
यह पहला मौका नहीं है जब छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के शराब के नशे में अनुचित व्यवहार के मामले सामने आए हैं. पहले भी बिलासपुर, सूरजपुर और अन्य जिलों में शिक्षकों के शराब के नशे में स्कूल पहुंचने या अभद्र व्यवहार करने के वीडियो वायरल हुए हैं. जिनके बाद कुछ मामलों में निलंबन जैसी कार्रवाइयां की गई थी. इस बार भी राजकुमार पोर्ते के इस व्यवहार ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. एक शिक्षक का इस तरह का आचरण न केवल उनकी व्यक्तिगत छवि को धूमिल करता है. बल्कि बच्चों और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



