खाना मांग रहे पिता की बेटे ने गैंती से कर दी हत्या, आरोपी अजय श्याम को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर धर दबोचा, बेटा गया सलाखों के पीछे
The son killed his father with a pickaxe while he was asking for food, the police caught the accused Ajay Shyam within just 24 hours, the son went behind bars

रायगढ़ : घरघोड़ा थाना क्षेत्र में पिता की हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर धर दबोचा. एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यह मामला ग्राम औरामुडा सारथीपारा का है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम औरामुडा सारथीपारामें 24 मार्च की सुबह किराए के मकान में रहने वाले ओम प्रकाश श्याम उम्र 43 साल मूल निवास नकटीपारा बाल्को, जिला कोरबा का शव आंगन में पड़ा मिला.
मकान मालिक श्रीमती मिलन सारथी उम्र 37 साल ने बताया कि ओम प्रकाश ठेकेदारी में मजदूरी करता था और चार दिन पहले उसका बेटा अजय श्याम अपनी पत्नी के साथ वहां रहने आया था. 23 मार्च की रात करीब 8 बजे बाप-बेटे में किसी बात को लेकर बहस हुई. जिसके बाद रात 9 बजे ओम प्रकाश जोर-जोर से बेटे अजय और उसकी पत्नी से खाना मांगते हुए चिल्ला रहा था. सुबह उठने पर मकान मालिक ने देखा कि ओम प्रकाश खून से लथपथ पड़ा है और अजय श्याम अपनी पत्नी के साथ फरार है.
मकान मालकिन की इस रिपोर्ट पर मर्ग क्र. 31/2025 धारा 194 बी.एन.एस.एस. और अपराध क्र. 67/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. कायम कर मर्ग पंचनामा/जांच कार्यवाही में लिया गया.
वारदात की खबर पर एसडीओपी सिद्धांत तिवारी मौके पर पहुंचे और थाना घरघोड़ा, धरमजयगढ़ स्टाफ की टीम गठित कर फरार आरोपी की तलाश के निर्देश दिया. साइबर सेल की मदद से आरोपी को कोरबा जिले के प्रेमनगर कुसमुंडा इलाके में ट्रैक किया गया. जहां पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लिया.
पूछताछ में आरोपी अजय श्याम उम्र 27 साल ने जुर्म करना कबूल किया और बताया कि विवाद के दौरान उसने गैंती से पिता की कनपटी पर वार कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर कत्ल में इस्तेमाल गैंती का टुकड़ा और उसके खून से सने कपड़े जब्त कर लिया. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
एसपी दिव्यांग पटेल, एएसपी आकाश मरकाम और एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के नेतृत्व में आरोपी को पकड़ने में एएसआई राम सजीवन वर्मा, विल्फ्रेड मसीह, प्रधान आरक्षक पारसमनी बेहरा, आरक्षक हरीश पटेल, उद्यो पटेल और साइबर सेल टीम की अहम भूमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI