अधेड़ उम्र की महिला के साथ अवैध संबंध से तंग आकर नवविवाहिता ने दी जान, फौजी पति-गर्लफ्रेंड और सास-ससुर समेत 4 गिरफ्तार, ऑडियो ने खोला राज

Tired of the illegal relationship with a middle-aged woman, the newly married woman committed suicide, 4 arrested including army husband-girlfriend and mother-in-law and father-in-law, audio revealed the secret

अधेड़ उम्र की महिला के साथ अवैध संबंध से तंग आकर नवविवाहिता ने दी जान, फौजी पति-गर्लफ्रेंड और सास-ससुर समेत 4 गिरफ्तार, ऑडियो ने खोला राज

दुर्ग : दुर्ग जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां फौजी की पत्नी प्रीति सिंह की संदिग्ध हालत में खुदकुशी मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने मृतका के पति मुकेश सिंह, उसकी गर्लफ्रेंड रीता उर्फ योगिता दुबे और सास-ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह मामला अब हत्या की आशंका की ओर भी इशारा कर रहा है. क्योंकि मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रीति की मौत के पीछे उसके पति के अवैध संबंध और मानसिक प्रताड़ना असल वजह है.
मिली जानकारी के मुताबिक 29 अगस्त मोहन नगर थाना अंतर्गत प्रीति सिंह उम्र 25 साल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. प्रीति सिंह की शादी साल 2019 में  दुर्ग के वार्ड 13 निवासी मुकेश सिंह से हुई थी. मुकेश भारतीय सेना में पदस्थ है और वर्तमान में राजस्थान के जैसलमेर में तैनात है. शादी के कुछ समय बाद से ही प्रीति और मुकेश के बीच विवाद शुरु हो गया था.
बताया जा रहा है कि मुकेश के रीता उर्फ योगिता दुबे से संबंध थे. जिसे लेकर प्रीति लंबे समय से तनाव में रहती थी. घटना वाले दिन तीज के मौके पर प्रीति और मुकेश की गर्लफ्रेंड के बीच फोन पर जमकर विवाद हुआ. इस दौरान कथित तौर पर गर्लफ्रेंड की तरफ से प्रीति को धमकी भी दी गई. परिजनों का दावा है कि इस विवाद का ऑडियो उनके पास मौजूद है. जिसे उन्होंने सबूत के तौर पर पुलिस को सौंप दिया है.
प्रीति के परिजनों को शुरु से ही हत्या की आशंका थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि प्रीति लगातार मानसिक प्रताड़ना झेल रही थी.
जांच में पता चला कि मुकेश सिंह का रीता उर्फ योगिता दुबे नाम की महिला से लंबे समय से संबंध था. वह उसे आर्थिक मदद, उपहार और भौतिक सुविधाएं देती थी. जबकि बदले में भावनात्मक और शारीरिक संबंध चाहती थी. इस तरह के रिश्ते को आमतौर पर शुगर डेटिंग कहा जाता है. जो पश्चिमी संस्कृति का हिस्सा है और अब भारत में भी देखने को मिल रहा है.
सीएसपी ने पुष्टि की कि शुरुआती जांच में अवैध संबंधों के कारण विवाद सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने पति मुकेश, गर्लफ्रेंड रीता उर्फ योगिता दुबे और सास-ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले की आगे की जांच जारी है और पुलिस ऑडियो रिकॉर्डिंग समेत सभी सबुतों की बारीकी से पड़ताल कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t