ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, सरपंच प्रत्याशी की मौत, ड्राइवर फरार, इलाके में शोक की लहर इधर रेलवे ओवरब्रिज में बाइक सवार की मौत
Truck hits bike, Sarpanch candidate dies, driver absconds, wave of mourning in the area; bike rider dies in railway overbridge

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, सरपंच प्रत्याशी की मौत, ड्राइवर फरार
गरियाबंद/देव्भोद : गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार ट्रक के टक्कर से सरपंच प्रत्याशी कुसुमा चंद्राकर की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब कुसुमा अपने पति देवानंद चंद्राकर के साथ बाइक से ओडिशा की दिशा में जा रही थी. मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक साहस खोल निवासी जैसे ही कुसुमा की बाइक एक मोड़ पर पहुंची. सामने की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक अचानक आ गया. ट्रक को देखकर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और ट्रक ने कुसुमा को रौंदते हुए निकल गया. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इस दर्दनाक हादसे में कुसुमा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
कुसुमा चंद्राकर कोड़की पारा पंचायत में सरपंच पद के लिए प्रत्याशी थी. इस हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है. यह हादसा इलाके में शोक की लहर ला गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
रेलवे ओवरब्रिज में बाइक सवार की मौत
राजनांदगांव : गुरुवार दोपहर को शहर के ईमाम चौक से चिखली जाने वाले रेल्वे ओवरब्रिज में एक सडक़ हादसे में एक युवक की जान चली गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लिया। इधर घटना के बाद ओवरब्रिज में जाम के हालात भी निर्मित हो गए थे. जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवागामन को सुगम बनाया.
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे के आसपास एक मोटर साइकिल में पार्रीकला निवासी महावीर यादव ईमाम चौक से चिखली की तरफ जा रहा था. इसी बीच रेल्वे फ्लाई ओवर में वह सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में महावीर को गंभीर चोट लगी. वहीं उसकी दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लिया. वहीं इस सडक़ हादसे के बाद फ्लाई ओवर में वाहनों का जाम लग गया. जिसे मशक्कत के बाद पुलिस ने आवागमन को सुगम बनाया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
सड़क पार कर रहे युवक को इको वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौत
राजिम : राजिम क्षेत्र में तेज रफ्तार इको वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी इको चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक राजिम क्षेत्र के ग्राम सुरसाबांधा में बुधवार 5 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे तेज रफ्तार इको वाहन ने सड़क पार कर रहे एक युवक की टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक कैलाश साहू पिता जगेश साहू उम्र 14 साल ग्राम चिंगरौद महासमुंद का रहने वाला था. जो 4 जनवरी को अपने रिश्तेदार के घर सुरसाबांधा आया हुआ था. 5 फरवरी को सुबह रिश्तेदार के साथ खेत की ओर घूमने गया था. सुबह करीब 11 बजे सभी घर लौट रहे थे. इस दौरान कैलाश सड़क पार कर रहा था. तभी इको वाहन क्र सीजी 23 जे 5185 ने अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI