जिंदल फैक्ट्री के खिलाफ सड़कों पर उतरे ग्रामीण, विरोध प्रदर्शन कर स्लैग यार्ड पर दिया धरना, कहा- गरम स्लैग से सड़क हो रही खराब
Villagers took to the streets against the Jindal factory protested and staged a sit-in at the slag yard said the road is getting spoiled due to hot slag

रायगढ़ : मंगलवार की सुबह जिंदल कंपनी के खिलाफ आधे दर्जन से ज्यादा गांव के ग्रामीणों ने मोर्चा खोलते हुए कंपनी के यार्ड का ताला बंद करते हुए विरोध प्रदर्शन कर दिया.
ग्रामीणों का आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन के द्वारा लापरवाही बरतते हुए गर्म स्लैग को बिना तिरपाल ढके से यार्ड तक लाया जाता है. जिससे इस क्षेत्र में कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है. कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों के आश्वासन के बाद आखिरकार ग्रामीणों ने अपना आंदोलन खत्म किया.
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पतरापाली में स्थित जिंदल कंपनी के खिलाफ करीब सात गांव के ग्रामीणों ने मोर्चा खोलते हुए सुबह करीब09 बजे से परसदा गांव के पास स्लैग यार्ड के पास पहुंच गए और यार्ड का गेट बंद करते हुए धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि जिंदल कंपनी से निकले गरम स्लैग जो यार्ड में लाया जा रहा है. उसे ढंक कर लाया जाए और इस मार्ग में चलने वाले भारी वाहनों की रफ्तार तेज न हो. इस दौरान ग्रामीणों ने काफी देर तक यहां बैठकर अपना विरोध जता रहे थे. इस मामले की जानकारी कंपनी प्रबंधन के लगने के बाद वे मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाईश देते हुए स्थिति सुधारने का आश्वासन दिया गया तब जाकर करीबन 1 बजे के आसपास चार घंटे बाद ग्रामीणों ने अपना विरोध खत्म किया.
कई गांव के ग्रामीणों को होती है परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि जिंदल कंपनी से भारी वाहनों में गरम स्लैग निकलकर यार्ड लाया जाता था. इस दौरान रास्ते के कई गांव के लोगों के अलावा इस मार्ग से गुजरने वाले राहगिरों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही यहां की सड़क भी खराब हो रही है. ऐसे में आज आसपास गांव के परसदा, मुरारीपाली, डोंगाढकेल, केराझर, किरोड़ीमल नगर, चिराईपानी और उच्चभिट्ठी के ग्रामीणों ने विरोध जताया.
कई बार कर चुके हैं शिकायत
जिंदल कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले जिंदल के अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के लिए कई बार शिकायत कर चुके हैं. इसके बावजूद कंपनी प्रबंधन द्वारा उनकी इस समस्या पर जरा भी ध्यान नहीं दिया गया. जिसके चलते आज उन्हें आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ा.
जल्द ही व्यवस्था में लाया जाएगा सुधार
जिंदल कंपनी के महाप्रबंधक हेमंत वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा किए जा रहे विरोध की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाईश दी गई. व्यवस्था सुधार लिया जाएगा। जिसके बाद समझौता हो गया और विरोध प्रदर्शन खत्म हुआ.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb