मेकअप के बाद सामने आई मां तो बच्चा ही पहचान नहींं सका, जोर-जोर से लगा चिल्लाने, रोते हुए बोला- मेरी मम्मी कहां हैं, वीडियो जमकर वायरल

When the mother appeared after makeup, the child could not recognize her, started shouting loudly, crying and said- where is my mother, the video went viral

मेकअप के बाद सामने आई मां तो बच्चा ही पहचान नहींं सका, जोर-जोर से लगा चिल्लाने, रोते हुए बोला- मेरी मम्मी कहां हैं, वीडियो जमकर वायरल

मेकअप के बाद सामने आई मां तो बच्चा ही पहचान नहींं सका, जोर-जोर से लगा चिल्लाने, रोते हुए बोला- मेरी मम्मी कहां हैं, वीडियो वायरल

मां और बेटे का रिश्ता बहुत खास होता है. बेटा अपनी मां को देखकर उनके पास दौड़कर आ जाता है. दूसरी तरफ इस वीडियो में जो देखने को मिला. उसने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. दरअसल वीडियो में एक मां मेकअप में नजर आ रही है. मां को मेकअप में देखकर खुद उनका बच्चा ही उन्हें पहचान न सका. इसके बाद बहुत ही फनी मोमेंट क्रिएट हो गया.
नहीं देखा होगा इतना फनी वीडियो
कहते हैं कि मेकअप से इंसान का चेहरा खूबसूरत हो जाता है. लेकिन इस वीडियो में तो मेकअप के बाद महिला की शक्ल ही बदल गई. मेकअप के बाद मां अपने बेटे के पास गई. तो बच्चा जोर-जोर से रोने लगा. बच्चे को लगा कि वह उसकी मां नहीं कोई और है. यहां तक कि मां बार-बार उससे बोलती रही कि वही उसकी मां है. लेकिन बच्चा रोता ही रहा. वह बार-बार कहता रहा कि तुम मेरी मां नहीं हो. बच्चे का क्यूट अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी मेकअप का जमकर मजाक बना रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि यह मेकअप का ही कमाल है कि एक बच्चे ने अपनी मां को पहचानने से इंकार कर दिया. वीडियो को visagesalon1 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक महिला मेकअप करवा कर तैयार होती है. इसके बाद वह अपने बच्चे के पास जाती है. मेकअप में मां को देखकर बच्चा जोर-जोर से रोने लगता है और कहता है कि उसकी मम्मा कहां है? वहीं, जब महिला यह कहती है कि मैं ही तुम्हारी मां हूं, तो बच्चा उन्हें पहचानने से मना करता है और दूर भागता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

देखें वीडियो

https://www.youtube.com/shorts/xkAlU9PuO9Y