नौकरी लगाने के नाम पर शिक्षक पर लगा ठगी का झूठा आरोप, टीचर ने लगाई थाने में इंसाफ की गुहार, बहन पर झूठे केस मे फंसाने का लगाया इल्जाम
Teacher falsely accused of cheating in the name of getting a job, teacher appeals for justice in police station, accuses sister of implicating him in a false case

बिलासपुर : बर्खास्त शिक्षक से नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी के आरोप को शिक्षक रामप्यारे कश्यप ने पूरी तरह झूठा बताते हुए दोषियों के खिलाफ सकरी थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
मिली जानकारी के मुताबिक रामप्यारे कश्यप आसमा कॉलोनी निवासी और शासकीय स्कूल में व्याख्याता हैं. उन्होंने कहा कि परदेशी लाल कश्यप के जरिए मुझे जानकारी दी कि उसने मेरे खिलाफ सकरी थाने में नौकरी के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी की शिकायत की है. यह आरोप पूरी तरह निराधार है.
रामप्यारे ने बताया कि परदेशी लाल कश्यप ग्राम रोगदा, जांजगीर निवासी और बर्खास्त शिक्षक है. और उसे फर्जी प्रमाण पत्र के चलते विभाग ने बर्खास्त कर दिया था. चूंकि वह पहले सरकारी नौकरी में रह चुका है. इसलिए उसे सरकारी नियमों की जानकारी है. बर्खास्तगी की वजह से उसकी दोबारा नौकरी नही लग सकती है. इसलिए रंजिश के तहत बहन के साथ मिलकर लेकिन मुझे फंसाने के लिए यह झूठी शिकायत की है.
रामप्यारे ने कहा कि मामला तब शुरु हुआ जब उनके परिचित संतोष का परिचय उनकी बहन रामकुमारी से हुआ और दोनों ने मिलकर एक रेस्टोरेंट शुरु किया. आपसी विवाद और मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सकरी थाना में एफआईआर दर्ज कराई. रामप्यारे ने इस मामले में सच्चाई के पक्ष में अपनी बहन के खिलाफ गवाही दी. जिससे उनकी बहन रंजिश रखने लगी.
रामप्यारे का आरोप है कि इसी रंजिश के चलते रामकुमारी और परदेशी लाल कश्यप ने मिलकर झूठी शिकायत की. उन्होंने सकरी पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI