खेत में काम कर रही महिलाओं ने देखा बाघ, भागकर बचाई जान, फैली दहशत, कलेक्टर ने गांवों में जारी किया अलर्ट, ड्रोन की मदद से तलाश में जुटी टीम

Women working in the field saw a tiger, saved their lives by running away, panic spread, the collector issued an alert in the villages, the team started searching with the help of drone

खेत में काम कर रही महिलाओं ने देखा बाघ, भागकर बचाई जान, फैली दहशत, कलेक्टर ने गांवों में जारी किया अलर्ट, ड्रोन की मदद से तलाश में जुटी टीम

बेमेतरा : साजा विधानसभा क्षेत्र में बाघ दिखने से क्षेत्रवासी सहमे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक ग्राम बुंदेली, सहसपुर खार में किसानों और चरवाहों ने बाघ को देखा. वहीं खेत में काम कर रही महिलाओं ने भागकर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों ने इसकी खबर सरपंच को दी. ग्रामीणों के मुताबिक, डोंगीतराई के खेत में भी बाघ के पैरों के निशान मिले हैं. बाघ की खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर बाघ की तलाश में जुटे हैं. वहीं कलेक्टर ने गांवों में कोटवार से मुनादी कराकर ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है.
रणबीरपुर और मोहगांव के ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को खेत में पानी की सिंचाई के दौरान उन्होंने पहली बार अपने इलाके में बाघ देखा. बाघ की दहाड़ सुनकर वहां मौजूद लोगों ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई. इसके बाद वन विभाग को बाघ के घूमने की जानकारी दी. शनिवार को साजा में बकरी चराने वाले ने फार्म हाउस के आसपास बाघ देखा. इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई.
जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी और साजा SDM मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बताया कि ड्रोन की सहायता से बाघ की तलाश की जा रही है.
इस मामले में बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि संबंधित इलाके के आसपास गांव वालों के साथ ही जिलेवासियों को बाघ को लेकर अलर्ट किया गया है. गांवों में कोटवार के जरिए मुनादी कराई जा रही है. कलेक्टर ने लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की है. उन्होंने बताया कि राजस्व, वन और पुलिस के अधिकारी बाघ को पकड़ने के लिए लगे हुए हैं.
शुक्रवार तक मौहाभाटा में बाघ घूमने की जानकारी मिली. वहां हम पहुंचे और गस्त किया तो बाघ नहीं दिखा. शनिवार सुबह जानकारी मिली कि बाघ मोहतरा के रास्ते साजा पहुंच गया है. साजा में बिजली ऑफिस के पीछे फार्म हाउस में गन्ने के खेत में बाघ घुसने की जानकारी मिली है. बाघ के पंजे के निशान और बाल मिले है. जिसके आधार पर वनमंडल अधिकारी ने बाघ होने की पुष्टि की है.-गजेंद्र सिंह राजपूत, वनरक्षक
वनरक्षक गांव में मुनादी कर गांव वालों को अलर्ट कर रहे हैं. गांवों में घूम घूम कर बताया जा रहा है कि इलाके में बाघ घूम रहा है. जितना कम हो सके घर से बाहर निकले. शाम होने के बाद घरों में ही रहे. अपने पालतू जानवरों को भी घरों में ही बांध कर रखने को कहा जा रहा है. बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने संबंधित इलाके के आसपास गांव वालों के साथ ही जिलेवासियों को बाघ को लेकर अलर्ट किया है. उन्होंने कहा राजस्व, वन और पुलिस के फील्ड अधिकारी बाघ को पकड़ने के लिए 24×7 काम कर रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI