पुष्पा झुका तो नहीं लेकिन लुट गई कमाई, बंधक बनाकर पीटा, गार्ड को मुर्गा बनाकर डेढ़ लाख लेकर चम्पत, दो लुटेरे फरार, वारदात CCTV कैमरे में कैद
Pushpa did not bow down but her earnings were looted took hostage and beat her made the guard a cock and took away Rs 15 lakh from her two robbers absconding
भिलाई : मुक्ता सिनेमा में अज्ञात ने सुरक्षा गार्ड को चाकू अड़ाकर पुष्पा 2 शो के रुपए लेकर दो युवक फरार होने का मामला सामने आया है. अज्ञात युवकों ने गार्ड को कमरे में बंदकर आराम से कलेक्शन के रुपए को लेकर भाग निकले. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक पांच दिनों से उक्त सिनेमा हाल में पुष्पा 2 हाउसफुल चल रही है. रोजाना कलेक्शन भी भारी भरकम आ रहा है. सोमवार तड़के सुबह 4 बजे लाखों रुपए की लूट अज्ञात लुटेरों ने कर दिया. उक्त रुपए रविवार के लास्ट शो के थे.
सुबह 4 बजे दो युवक सिनेमाघर के भीतर प्रवेश कर यहां के गार्ड से मारपीट करते हुए चाकू टिकाकर उसे कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद लॉकर की चाबी लेकर 1 लाख 34 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. सुबह जब सिनेमा हाल खुला तो वहां के कर्मियों को घटना की जानकारी हुई. उसके बाद कर्मियों ने खबर मैनेजर को दी. जिसके बाद भिलाई तीन पुलिस थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई गई.
खबर लगने पर पुलिस मुक्ता सिनेमा पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. इस दौरान सिनेमा हाल के मैनेजर ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज उपलब्ध कराया है. जिसमें दो युवक दिख रहे हैं. गार्ड नोहर देवांगन से भी पूछताछ की जा रही है. इस चोरी की वारदात से भिलाई तीन पुलिस संदिग्धों पर पैनी नजर रख पूछताछ करने में जुटी हुई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI