स्कूल में 40 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, दो गंभीर, मचा हड़कंप, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, संयंत्र के बाहर किया प्रदर्शन, शिक्षकों का आरोप- गैस का हुआ रिसाव
40 children fell ill in school, two were serious, there was chaos, villagers got angry, protested outside the plant, teachers alleged that gas leaked

बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले के खपराडीह शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान 40 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. बच्चों को चक्कर आना, उल्टी और बेहोशी जैसी शिकायतें हुईं. दो बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने पर निजी वाहनों से बच्चों को 30 से 35 सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. बाकी सभी विद्यार्थियों को गांव के ही सामुदायिक भवनों में अध्ययन के लिए शिफ्ट किया गया.
स्कूल प्रशासन का कहना है कि यह समस्या स्कूल के पास स्थित सीमेंट संयंत्रों से फैलने वाले प्रदूषण की वजह से हो सकती है. स्थानीय लोगों ने भी सीमेंट संयंत्रों से निकलने वाले धुएं और रसायनों को बच्चों की बिगड़ती हालत के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
वहीं बलौदा बाजार कलेक्टर दीपक सोनी सुहेला ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों की स्थिति जानने के लिए पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर ने बीमार बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा. कलेक्टर दीपक सोनी ने इस घटना के लिए गैस लीकेज की संभावना जताई है. साथ ही रायपुर से पर्यावरण विशेषज्ञ की टीम और हाइजीन लैब की टीम रायपुर से बलौदाबाजार आ रही है. टीम घटना की वजह की जांच करेगी.
CMHO राजेश अवस्थी ने बताया कि ज्यादातर बच्चों को सास लेने में दिक्कत आ रही हैं. इसके अलावा उल्टी, दस्त भी हो रही हैं. 2 बच्चे गंभीर है. जिला अस्पताल में इलाज जारी है, फिरहाल मैं अभी उन्हीं बच्चों को देखने सुहेला हॉस्पिटल आया हुआ हूं.
दूसरी तरफ खपराडीह गांव में ग्रामीणों का गुस्सा फूटा है. स्कूल के पास मौजूद उद्योग के गेट के बाहर ग्रामीणों ने एक जुट होकर प्रदर्शन किया. सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण संयंत्र के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया. वहीं हालत को नियंत्रण करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं स्कूल की शिक्षिका की माने तो गैस की स्मेल आने के बाद बच्चों में उल्टी आने और बेहोश होने की शिकायत हुई.जो आसपास के किसी इंडस्ट्री से आ रही थी.
सुबह दस बजे के आसपास गैस का रिसाव हुआ.जिसके बाद स्मेल आने लगी. जिससे बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हुई. इसके बाद 35 बच्चों को काउंटर में रखा और एंबुलेंस में भेजा गया. जो बच्चे सीरियस हैं उन्हें सुहेला, भाटापारा और बलौदाबाजार भेजा गया. बच्चों में उल्टी और पेट दुखने की शिकायत थी - प्रिया रवानी, व्याख्याता, शासकीय स्कूल खपराडीह
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI