समोसा दुकान में फटा सिलेंडर, बुरी तरह झुलसे चार लोग, पास खड़े वाहन जलकर खाक, अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग का आरोपी गिरफ्तार, मशीन जप्त
Cylinder exploded in a samosa shop, four people got badly burnt, vehicles parked nearby burnt to ashes, accused of illegal gas refilling arrested, machine seized

समोसा दुकान में फटा सिलेंडर, बुरी तरह झुलसे चार लोग, पास खड़े वाहन जलकर खाक
रायगढ़ : रायगढ़ जिले में ढ़िमरापुर चौक स्थित समोसा दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में चार लोग बुरी तरह झुलस गए. चारों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया.
वहीं सिलेंडर फटने से आग आसपास फैली और पास खड़े दोपहिया वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया. वाहन आग से जलकर खाक हो गए. खबर मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. बता दें कि कुछ दिन पहले ही बगल के मुरारी होटल में भी भीषण आग लगी थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
वैध तरीके से गैस रिफिलिंग का आरोपी गिरफ्तार, मशीन जप्त
बिलासपुर : अवैध तरीके से गैस सिलेन्डर की रिफिलिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से रिफिलिंग करने की मशीन के साथ 9 नग घरेलू गैस सिलिण्डर जप्त किया गया .
मिली जानकारी के मुताबिक आज 21 जनवरी 2025 को मुखबीर से खबर मिली कि प्रभात चौक स्थित भव्य किचन केयर का संचालक भवुन प्रसाद साहू अपने दुकान में घरेलू रसोई गैस सिलिण्डर बिना किसी वैध अनुमति के रिफिलिंग का काम किया जा रहा है.
इस खबर के बारे में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया. जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया. जिसके पालन में अति. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर उदयन बेहार और नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर मुखबीर के बताइ जगह पर रेड कार्यवाही किया गया.
जहां भव्य किचन केयर के संचालक भवुन प्रसाद साहू द्वारा अवैध तरीके से घरेलू गैस सिलेण्डर रिफिलिंग करते हुए पाया गया. जिससे उक्त कार्य के संबंध में वैध अनुमति पेश करने नोटिस देने पर कोई अनुमति नहीं होना बताया.
जिससे आरोपी के खिलाफ धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 9 नग घरेलू गैस सिलिण्डर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ धारा – 3, 7 आवश्यक वस्तु अधि. 1935, 287 बीएनएस के तहत् कार्यवाही की गई है.
नाम आरोपी
भुवन प्रसाद साहू पिता बिसउहा साहू उम्र 52 साल निवासी कोलियारी थाना लालपुर जिला मुंगेली, हाल मुकाम अशोक नगर अटल आवास सरकण्डा, थाना सरकण्डा
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI