रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे सांसद चंद्रशेखर आजाद, बलौदाबाजार हिंसा के आरोपियों से जेल में की मुलाकात, 20 फरवरी को CM निवास घेरने का ऐलान
MP Chandrashekhar Azad reached Raipur Central Jail, met the accused of Balodabazar violence in jail, announced to surround CM residence on February 20

रायपुर : आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के भीम आर्मी के संस्थापक नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद आज बुधवार काे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. चंद्रशेखर आजाद प्रदेश के बलौदाबाजार कलेक्टोरेट आगजनी हिंसा मामले में रायपुर केंद्रीय जेल में बंद आरोपितों से मुलाकात की. चंद्रशेखर आजाद इस मामले पर आगामी 20 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास घेरने का ऐलान किया है.
बता दें कि, सांसद चंद्रशेखर बलौदा बाजार घटना के मामले के आरोपी कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव सहित अन्य से मुलाकात की. चन्द्रशेखर के साथ उनके समर्थक भी बड़ी तादाद में जेल पहुंचे. पुलिस ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए जेल के मुख्य द्वार को बंद कर दिया. जेल प्रहरियों के अलावा जिला पुलिस के अधिकारी भी जेल परिसर में तैनात किए गए.
रायपुर जेल में बंद आरोपियों से मुलाकात के बाद भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने पत्रकाराें से चर्चा में कहा कि पुलिस ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए सतनामी समाज के लोगों को जेल में बंद कर दिया है. अगर उन्होंने कुछ नहीं किया है तो उनके साथ इंसाफ होगा. छत्तीसगढ़ की सरकार सतनामी समाज को कुचलने का काम कर रही है.
इसके अलावा लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं…लेकिन सतनामी समाज ईंट का जवाब ईट से देगी…उन्होंने आगे कहा कि…आगामी 4 फरवरी को सतनामी समाज और भीम आर्मी की तरफ से मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा
उन्हाेंने कहा कि अगर सरकार और पुलिस कुछ नहीं करती तो अदालत के पास जाया जाता है. लेकिन अदालत भी इस पर कुछ नहीं कर रही है. महिलाओं को जेल नहीं भेज पाए. तो उन्हें पीटकर अपमानित किया गया.
उन्होंने कहा कि जांच आयोग की रिपोर्ट जब सामने आएगी. तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. चंद्रशेखर आजाद इस मामले पर आगामी 20 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास घेरने का ऐलान किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI