तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, दो लोगों की मौके पर मौत, मोटर साइकिल के उड़े परखच्चे, बढ़ती दुर्घटनाओं पर लोगों ने जताई चिंता

An unidentified high speed vehicle crushed a bike rider two people died on the spot the motorcycle was shattered people expressed concern over increasing accidents

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, दो लोगों की मौके पर मौत, मोटर साइकिल के उड़े परखच्चे, बढ़ती दुर्घटनाओं पर लोगों ने जताई चिंता

अभनपुर : अभनपुर क्षेत्र में मंगलवार रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. हादसे की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया. हादसा रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र का है. दूसरा हादसा कटघोरा के पास हुआ है. इस हादसे मे भी दो लोगों की जान चली गई.
मिली जानकारी के मुताबिक अभनपुर-धमतरी मार्ग में ग्राम सातपारा के पास बाइक नम्बर CG05 AP 8791 में सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
ग्राम थुहा बंगोली निवासी भूपेंद्र कुर्रे और किशोर कुर्रे पैशन प्रो मोटरसाइकिल नम्बर CG05 AP 8791 में सवार होकर अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान ग्राम सातपारा यादव होटल के पास पहुंचे थे और यह हादसा हो गया. 
लोगों ने घटना की खबर पुलिस को दी.खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस अज्ञात वाहन की पतासाजी कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

दूसरा हादसा

कोरबा. अंबिकापुर-बिलासपुर NH 130 में कटघोरा मार्ग सुतर्रा रापाखरा पुल के पास भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक कटघोरा थाना अंतर्गत सुतर्रा-रापाखर्रा पुलिया के पास मंगलवार की देर शाम तेज गति से स्पोर्ट्स पल्सर बाइक में जा रहे दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई. दोनों मृतक ग्राम छिदपुर के रहने वाले हैं.  
स्थानीय लोगों ने डायल 112 को घटना की खबर दी. डायल 112 मौके पर पहुंचकर दोनों मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाया. घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि वाहन चालक की पतासाजी का जा रही है. आसपास के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां  पुलिया काफी संकरी है. और वाहन चालक से जरा भी लापरवाही हुई तो हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. बावजूद इस जगहपर लोग तेज गति से वाहन चलाते हैं. यहां बताना लाजिमी होगा कि जिले में पिछले 15 दिनों के अंदर करीब 10 लोगों को अपनी जान सड़क हादसों में गंवानी पड़ी है. लगातार हो रहे हादसों से लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाली से लेकर कटघोरा और मोरगा तक आए दिन हादसे हो रहे हैं. इसमें लोगों की जान जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI