खाता धारकों से एटीएम और सिम लेकर ठगी, पुलिस ने छह आरोपियों को पकड़ा, मजदूर के बैंक खाते से सट्टे की रकम का लेनदेन, 8 लोग गिरफ्तार

Account holders were duped of their ATMs and SIM cards, police arrested six accused, betting money was transacted from a labourer's bank account, 8 people arrested

खाता धारकों से एटीएम और सिम लेकर ठगी, पुलिस ने छह आरोपियों को पकड़ा, मजदूर के बैंक खाते से सट्टे की रकम का लेनदेन, 8 लोग गिरफ्तार

खाता धारकों से एटीएम और सिम लेकर ठगी, पुलिस ने छह आरोपियों को पकड़ा

भाटापारा : भाटापारा जिले में दूसरे व्यक्तियों के एटीएम कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल सिम लेकर ठगी करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चार बैंक पासबुक, चार चेकबुक, छह एटीएम कार्ड, छह मोबाइल फोन और 3500 रुपये नकद भी बरामद किया है. आरोपियों के इन बैंक खातों से 50 लाख रुपये से ज्यादा  की रकम का लेन देन हुआ है. आरोपी रुपये का लालच देकर दूसरे व्यक्तियों का खात उपयोग करते थे.
मिली जानकारी के मुताबिक जितेश कवरे निवासी नयापारा वार्ड भाटापारा ने थाना भाटापारा शहर मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके एचडीएफसी बैंक के खाता को उसके परिचित शुभम मंधान ने ले लिया. उसने खाते से संबंधित एटीएम कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल सिम भी ले लिया. बाद मे जितेश कवरे को पता चला कि उसके बैंक खाता को आपराधिक वारदात में उपयोग किया जा रहा है. जितेश कवरे के आवेदन पर आरोपी शुभम मंधान के खिलाफ 318(4), बीएनएस जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया,
मामले में पुलिस ने आरोपी शुभम मंधान को पकड़कर पूछताछ की. पूछताछ करने पर उसने मई 2024 में जितेश कवरे के बैंक खाता को अपने उपयोग मे लेने का झांसा देकर उसके खाता के एटीएम कार्ड को लिया था और अपने परिचित अन्य आरोपियों को उक्त खाता का एटीएम दिया था. आपराधिक गतिविधियों से मिली रकम का डिपोजिट और विड्राल किया जाता था और उक्त खाते में 50 लाख से ज्यादा की रकम का ट्रांजेक्शन होना कबूल किया है.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके द्वारा श्रीराम रात्रे, सोनू नारंग, हरिकेश घृतलहरे, इमरान खान, मो.आदिल के साथ मिलकर और भाटापारा के कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर क्षेत्र के अन्य खाता धारकों से अलग-अलग बैंक के खातों के एटीएम कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल सिम लेकर आनलाइन गेमिंग, सट्टा आदि अपराध में दुरुपयोग करना कबूल किया,
आरोपियों के नाम
1. शुभम मंधान (24) निवासी भगतसिंह वार्ड भाटापारा  
2. हरिकेश घृतलहरे ऊर्फ सूर्या (34) निवासी भगतसिंह वार्ड भाटापारा
3. श्रीराम ऊर्फ बाली रात्रे (24) निवासी भगतसिंह वार्ड भाटापारा
4. सोनु नारंग (24) निवासी भगतसिंह वार्ड भाटापारा
5. इमरान खान (37) निवासी सदर वार्ड भाटापारा
6. आदिल खान (30) निवासी सदर वार्ड भाटापारा
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

मजदूर के बैंक खाते से सट्टे की रकम का लेनदेन, 8 लोग गिरफ्तार

राजनांदगांव : चौंकाने वाला मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से सामने आया है. जहां टाइल्स का काम करने वाले एक मजदूर के जनधन बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन देख पुलिस भी हैरत में पड़ गई.
अब ये पैसा इस मजदूर के खाते में कैसे आया और किसे भेजा जा रहा था. यह जानने के लिए साइबर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही 7 अन्य युवाओं को भी भारी भरकम ट्रांजेक्शन की वजह से हिरासत में लेकर रायपुर में पूछताछ की जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक इन युवकों पर अवैध तरीके से बैंक खाते उपलब्ध कराने और उनमें भारी तादाद में लेनदेन करने का आरोप है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि इन खातों का उपयोग सट्टेबाजी और जुए के पैसों के लेनदेन के लिए किया जा रहा था. साइबर पुलिस ने उन खातों पर विशेष निगरानी रखी. जिनमें अत्यधिक ट्रांजेक्शन हो रहे थे और संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि होने पर कार्रवाई की गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI