तेज रफ़्तार टाटा एस वाहन ने गली में खेल रहे बच्चे को कुचला, जन्मदिन से पांच दिन पहले मासूम की दबकर मौत, खुशियों में पसरा मातम

A high speed Tata S vehicle crushed a child playing in the street, the innocent died five days before his birthday, happiness turned into mourning

तेज रफ़्तार टाटा एस वाहन ने गली में खेल रहे बच्चे को कुचला, जन्मदिन से पांच दिन पहले मासूम की दबकर मौत, खुशियों में पसरा मातम

भिलाई नगर : भिलाई 3 थाना क्षेत्र के चरोदा बस्ती में एक टाटा एस गाड़ी ने गली में खेल रहे 4 साल के मासूम हर्ष मांडले पिता शैलेन्द्र मांडले को कुचल दिया. इससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस से ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने टाटा एस वाहन चालक के खिलाफ धारा 281, 106 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 21 जनवरी  बच्चे की मौत हुई है. उसका परिवार शांति नगर सत्यम चौक भिलाई 3 में रहता है. शैलेन्द्र मांडले के मामा प्रवीण बंजारे के बेटे की मौत होने पर 21 जनवरी को जय स्तंभ चौक चरोदा बस्ती स्थित उसके घर में सामाजिक कार्यक्रम था. शैलेन्द्र की पत्नी लीमन मांडले उसकी 8 साल की बेटी तान्या और 4 साल के बेटे हर्ष को लेकर उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी.
उसकी पत्नी घर के कामों में बीजी थी. दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. शाम करीब 6:30 बजे वहां टेंट का सामान लेकर टाटा एस वाहन CG07 AV 8148 आया. परिजनों का आरोप है कि टाटा एस का ड्राइवर तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए गली में खेल रहे हर्ष को सामने से टक्कर मार दी.
टक्कर लगने से हर्ष लहूलुहान हो गया. परिजन उसे लेकर फौरन भिलाई में बीएम शाह हॉस्पिटल पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर परिजनों ने भिलाई-3 थाना पहुंचकर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं आज पुलिस ने सुपेला के शास्त्री अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मासूम के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.
इस हादसे में जान गंवाने वाले मासूम हर्ष मांडले का पांच दिन के बाद 28 जनवरी को जन्मदिन था. इससे पहले आज उसकी बहन तान्या मांडले का जन्मदिन है. घर में दोनों बच्चों के जन्मदिन को धूमधाम से मनाने की तैयारी थी. लेकिन एक हादसे ने मांडले परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया. इसके साथ ही बहन तान्या के लिए अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले छोटे भाई की मौत ने कभी न मिटने वाला एक कसक छोड़ दिया. 22 जनवरी को जब जब तान्या का जन्मदिन आएगा. उसे एक दिन पहले 21 जनवरी को हादसे में भाई के जुदा होने की याद सताती रहेगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI