10 साल से चाची-भतीजा का अवैध संबंध, श्रवण कुमार की शादी के बाद भी चाची ने बनाया दबाव, दोस्त के साथ मिलकर कर दी चाची की हत्या
Aunt and nephew had an illicit relationship for 10 years even after Shravan Kumar marriage the aunt kept pressuring him along with his friend he killed the aunt
बाराबंकी : अवैध संबंधों को लेकर एक बेहद खौफनाक वारदात का खुलासा बाराबंकी पुलिस ने किया है. जहां प्रेमी भतीजे ने अपनी प्रेमिका चाची को इसलिये मौत के घाट उतार दिया. क्योंकि वह शादी के बाद भी भतीजे का पूरा समय और पैसे चाहती थी. लेकिन भतीजा शादी हो जाने के चलते चाची को पूरा समय नहीं दे पा रहा था. जिसके चलते चाची नाराज रहने लगी और वह भतीजे के राज खोलने की धमकी देने लगी. जिसके चलते भतीजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चाची को रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला और चाकू से वारकर उसकी हत्या कर डाली.
पूरा मामला बाराबंकी में असंद्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत नसीपुर मजरे मंसारा से जुड़ा हुआ है. जहां के निवासी रामसुमिरन की 42 साल की पत्नी संगीता का शव खेत में पड़ा था. मृतका के चेहरे गर्दन पर घाव थे. जिसके बाद मृतका के पति की तहरीर पर असंद्रा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वारदात की जांच पड़ताल शुरु की.
इस मामले की जांच के दौरान मृतका के सगे भतीजे श्रवण कुमार के हाथ पर बंधी पट्टी को देख कर पुलिस को उसी पर शक हो गया. इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए श्रवण पर ही जांच को केंद्रित कर दी. जिससे पुलिस को कई अहम सुराग मिले. जांच में गांव के ही श्रवण के एक साथी राजेन्द्र कुमार का नाम भी सामने आया. श्रवण व इसके साथी राजेंद्र के खिलाफ हत्या किये जाने के पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. श्रवण ने अपने साथी राजेंद्र के साथ मिल कर हत्या की बात कबूल कर ली.
पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए मृतका के भतीजे श्रवण कुमार और उसके एक दोस्त राजेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों की निशान देही पर कत्ल में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया.
पूछताछ से आ्ररोपी भतीजे श्रवण कुमार ने बताया कि उसका चाची से करीब 10 साल से अवैध संबंध था. पांच साल पहले उसकी भी शादी हो गई थी. शादी के बाद वह चाची से पहले की तरह मिल-जुल नहीं पाता था. जिस वजह से चाची उससे नाराज रहती थी. वह उस पर पहले की तरह ही संबंध बनाने और रुपये देने का दबाव बनाती थी. साथ ही बात न मानने पर झगड़ा करती और उसके परिवार में सारी बातें बताकर राज खोल देने की धमकी भी देने लगी थी. जिसकी वजह से उसका घर टूटने की कगार पर आ गया था.
जिसके चलते आरोपी भतीजे श्रवण ने चाची से पीछा छुड़ाने के लिए गांव के ही अपने दोस्त राजेन्द्र कुमार के साथ चाची को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. उसने चाची को खेत में बुलाया और दोस्त राजेन्द्र को खेत के बाहर निगरानी के लिए खड़ा कर दिया.
खेत में भतीजे श्रवण ने चाची संगीता पर चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दी और हत्या में इस्तेमाल चाकू नहर के पास झाड़ी में छिपा दिया. हत्या के समय भतीजे श्रवण के हाथ में चाकू से लगी चोट का डाक्टर से इलाज कराया और उसके बाद शराब पी. भतीजे ने हाथ में लगी चोट को गांव में लोगों से एक्सीडेंट बताया. लेकिन पुलिस ने पूरे राज से पर्दा उठा दिया. पुलिस के खुलासे ने सभी के होश उड़ा दिए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb