ट्रेलर की चपेट में आई बाइक सवार महिला की मौत, पति और मासूम बच्चा घायल, ड्राइवर गिरफ्तार, शहर की यातायात व्यवस्था हुई चौपट
Bike rider woman dies after being hit by trailer husband and innocent child injured driver arrested citys traffic system disrupted

जशपुर : जशपुर जिला के पत्थलगांव शहर में सोमवार दोपहर को करीब 3:30 बजे के आसपास अस्पताल के सामने बाइक सवार गाला निवासी अमृता यादव पति रामकुमार यादव की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में पति रामकुमार को पैर में चोंट और 2 साल के बच्चे को हल्की खरोच आई है. पत्थलगांव पुलिस ने तत्काल मृतिका के शव को अस्पताल के म्यूर्चरी में रखकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 43 जो कि शहर के बीच से होकर गुजरती है. जहां भारी वाहनों की हमेशा आवाजाही बनी रहती है. ऐसे में शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सड़क किनारे वाहनों को खड़ी कर लोडिंग अनलोडिंग करने और सड़कों पर अव्यस्थित तरीके से अपने वाहनों को खड़े करने की वजह से हमेशा जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है. जिसका नतीजा भोले-भाले राहगीरों को अपनी जान गंवानी पड़ जाती है. भारी ट्रैफिक के बीच इन सड़को पर आये दिन हादसे की आशंका बनी रहती है. चूंकि सोमवार साप्ताहिक बाजार का दिन था जिसकी वजह से भीड़ भी काफी थी.
चश्मदीदों के मुताबिक अस्पताल के सामने गाला निवासी बाइक सवार पति-पत्नी और मासूम अपने घर की तरफ जा रहे थे. तभी बगल से पार हो रही ट्रेलर नम्बर CG04 JD 1895 के पिछले पहिये की चपेट में आने से बुरी तरह से कुचल गई. जिससे मृतिका अमृता की मौके पर मौत हो गई. वहीं पति रामकुमार के पैर में चोंट और मासूम बच्चे को हल्की खरोच आई है.
हादसे के बाद ट्रेलर को पुलिस ने पूरन तालाब के पास पकड़ लिया. और चालक को थाने ले गई. और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई.
ऐसे हादसों से शहर के भीतर अनियंत्रित यातायात पर कई तरह की सवालिया निशान जरुर खड़े हो रहे हैं. शहर के भीतर यातायात नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. जिसका ही नतीजा आज एक हादसे के रुप में आया. यातायात विभाग द्वारा शहर के भीतर यातायात को व्यवस्थित करने के लिए कोई सार्थक कदम क्यों नहीं उठाया गया. अगर यातायात विभाग इस मसले को गंभीरता से लेती तो आज यह हादसा नहीं होता. लेकिन इसे विडंबना ही कहा जा सकता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb