डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक, घुमने निकले दो लोगों की मौत, एक युवक गंभीर रुप से घायल, इलाज के लिए रेफर
High speed sports bike collided with divider, two people who had gone out for a ride died, one youth seriously injured, referred for treatment

कांकेर : कांकेर के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर ठेलकाबोड़ के पास ऑक्सिवन के सामने तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में स्पोर्ट्स बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक नुरेंद्र निषाद उम्र 25 साल, भावेश जैन उम्र 24 साल और निखिल भगत उम्र 19 साल तीनों युवक कांकेर के रहने वाले हैं. तीनों युवक बुधवार की शाम स्पोर्ट्स बाइक से घूमने के लिए निकले हुए थे. तीनों युवक जब रायपुर नेशनल हाईवे-30 पर ठेलकाबोड के करीब पहुंचे. तभी ऑक्सिवन के सामने मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई
डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर घसीटते हुए दूर जा गिरे. इस हादसे में नुरेंद्र निषाद और निखिल भगत की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि भावेश जैन गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं घायल भावेश को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
इधर मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बाइक की रफ्तार बहुत ज्यादा थी. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि युवक नशे की हालत में थे. जिसकी वजह से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.
घायल के साथियों ने बताया कि युवक ने पिछले महीने ही नई स्पोर्ट्स बाइक पल्सर RS खरीदी थी और अब तक उसकी सिर्फ एक किस्त ही जमा की थी. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि बाइक पर अब तक नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. दोनों मृतकों के शवों को जिला अस्पताल के चीरघर में रखा गया है.। 27 मार्च को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. पुलिस विधिवत कार्रवाई के बाद बाइक भी परिजनों को लौटा देगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI