पति ने कमरे में की अचानक एंट्री, पत्नी के साथ रुम में मिला दोस्त, गम में खा लिया जहर, पांच दिन बाद इलाज के दौरान मौत, जांच में जुटी पुलिस

Husband suddenly entered the room, found his friend in the room with his wife, consumed poison in grief, died five days later during treatment, police started investigation

पति ने कमरे में की अचानक एंट्री, पत्नी के साथ रुम में मिला दोस्त, गम में खा लिया जहर, पांच दिन बाद इलाज के दौरान मौत, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़ : पत्नी के पड़ोसी के साथ नजायज संबंध को लेकर क्षुब्ध एक ग्रामीण ने जहर खा लिया. पांच दिनों तक रायगढ़ के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती ग्रामीण की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले को मामले में लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक दशरथ पटेल उम्र 29 साल निवासी गोपालपुर सारंगढ़, 15 जनवरी को अपने घर में खाना खाने के बाद अपने पड़ोसी लक्ष्मण पटेल के साथ धान की रखवाली करने खेत गया हुआ था. रात साढ़े 11 बजे लक्ष्मण पटेल अपने दोस्त दशरथ को बस्ती से कुछ काम कर आने की बात बोलकर निकला.
लक्ष्मण पटेल के काफी समय तक नहीं लौटने के बाद दशरथ उसे ढूंढने बस्ती की तरफ गया. लेकिन बस्ती में उसके कहीं नहीं मिलने पर जब वह अपने घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया इस दौरान काफी देर बाद उसकी पत्नी ने जब दरवाजा खोला तो उसने देखा कि उसका दोस्त लक्ष्मण पटेल उसी के घर में मौजूद था. इसके बाद दशरथ ने पत्नी के परिवार वालों को बुलाकर उसे उनके साथ भेज दिया.
16 जनवरी की सुबह साढ़े 10 बजे लक्ष्मण पटेल अपने पड़ोसी दशरथ पटेल के पास खलिहान में पहुंचकर उसे उसकी पत्नी के साथ नाजायज संबंध की बात कहते हुए चिढ़ाने लगा. जिससे क्षुब्ध होकर दशरथ पटेल ने अगले दिन जहरीला पदार्थ खा लिया और अपने चाचा जो दूसरे गांव में रहता है उसे पूरी बात बताई.
दशरथ पटेल का चाचा जब उसके घर पहुंचा तो देखा कि वह उल्टी कर रहा था, जिसे आनन-फानन बरमकेला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां हालत में सुधार नहीं होने के बाद उसे 17 जनवरी को रायगढ़ रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान दशरथ पटेल की मंगलवार सुबह चार बजे के आसपास मौत हो गई. बहरहाल जहर सेवन से दशरथ पटेल की मौत हो जाने के बाद तहरीर पर चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांचकर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI