धमतरी में रतनजोत के बीज खाने से 9 स्कूली बच्चे बीमार, स्कूल से घर लौटने के बाद करने लगे उल्टी, अस्पताल में चल रहा इलाज, इलाके में मचा हड़कंप
9 school children fell ill after eating Ratanjot seeds in Dhamtari, started vomiting after returning home from school, treatment is going on in the hospital, panic spread in the area

धमतरी : धमतरी में रतनजोत के बीज खाने से 9 स्कूली बच्चे बीमार हो गए. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. सभी बच्चों को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां इलाज जारी है. अब बच्चों की हालत बेहतर बताई जा रही है. यह मामला सेमरा सी गांव का है.
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को ये सभी बच्चे स्कूल से लौटते समय खेलते हुए रतनजोत के बीज खा लिए थे. इसके बाद रात में इनकी तबियत बिगड़ी. सभी को उल्टियां होने लगी. पूछताछ में बच्चों ने बताया कि कि उन्होंने रतनजोत के बीज खाए थे. इसके बाद सभी बच्चों को रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरो ने बताया कि इलाज के बाद सभी की हालत अब ठीक है. जल्द अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI