जगराता कार्यक्रम में जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप नहर में गिरी, 18 लोग थे सवार, डूबे तीनों बच्चों के शव बरामद, इलाके में पसरा मातम

Pickup full of devotees going to Jagrata program fell into the canal 18 people were on board bodies of three drowned children recovered mourning spread in the area

जगराता कार्यक्रम में जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप नहर में गिरी, 18 लोग थे सवार, डूबे तीनों बच्चों के शव बरामद, इलाके में पसरा मातम

सक्ती : सक्ती जिले में 9 अक्टूबर बुधवार देर रात करीब 20 लोगों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. हादसे के बाद खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 18 लोगों का रेस्क्यू किया.
वहीं काफी देर तक रेस्क्यू करने के बाद भी 6 साल और 2 साल के मासूम सहित 3 बच्चे लापता थे, वहीं 33 घंटे बाद आज तीनों बच्चों की लाश रजगा गांव में मिली है.
मिली जानकारी के मुताबिक 20 श्रद्धालु पिकअप में सवार होकर नवरात्रि में जगराता कार्यक्रम देखने सलीहाभांठा जा रहे थे. इसी दौरान मोहगांव बरपाली के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. नहर में लबालब पानी था. जिसकी वजह से 3 बच्चे पानी में बह गए. पिकअप में सवार सभी ग्रामीण सक्ती थाना क्षेत्र बेलाचुआं के निवासी थे. वही तीन बच्चों की मौत के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है.
इस हादसे में इंद्र कुमार पिता अशोक जायसवाल उम्र 9 साल, ऋषभ महंत पिता राजेश महंत उम्र 4 साल और बालक सोनू पिता तिलक उम्र 8 साल की मौत हो गई. इंद्र कुमार का शव घटना स्थल से तीन किलोमीटर दूर टेंपा भाटा में मिला. अपने बेटे को खोने के बाद पिता अशोक जायसवाल भी सड़क हादसे का शिकार हो गए. गंभीर रुप से घायल पिता का अस्पताल में इलाज जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb