जादू-टोना के शक में बेटे ने बुजुर्ग मां का बेरहमी से कर दिया कत्ल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, राज्य में 2 महीने में 15 लोगों की जा चुकी जान
Son brutally murdered elderly mother on suspicion of witchcraft police arrested the accused 15 people have lost their lives in the state in 2 months
बलरामपुर : बलरामपुर जिले के थाना सामरीपाठ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल्हाड़ी से महिला की हत्या करने वाले आरोपी को घटना के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 2 नवंबर 2024 को इदरीपाठ निवासी बुतरु नगेसिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराईकि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक कमरे में सोया हुआ था. जबकि उसकी 55 साल की मां फुलची नगेसिया और बेटी संगीता दूसरे कमरे में सो रही थीं. सुबह उसकी पत्नी जब मां के कमरे में गई तो उसने देखा कि फुलची नगेसिया का गला कटा हुआ था और वह खून से लथपथ मृत पड़ी थीं.
जिसकी रिपोर्ट पर सामरीपाठ पुलिस ने मर्ग क्रमांक 45/2024 और अपराध क्रमांक 48/2024 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की. पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर के निर्देश पर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की योजना बनाई गई.
जांच के दौरान गवाहों ने बताया कि आरोपी बजरु नगेसिया उम्र 27 साल को मृतिका पर टोनही (डायन) होने का शक था. इस शक की वजह कारण उसने पहले भी मृतिका को जान से मारने की धमकी भी दी थी. आरोपी का कहना है कि उसकी पत्नी का दूध सूख जाने के बाद उसने मृतिका पर टोनही होने का शक करना शुरु कर दिया था। दीपावली की रात जब सभी गहरी नींद में थे. तब बजरु नगेसिया ने मौके का फायदा उठाकर सोती हुई मृतिका पर कुल्हाड़ी से हमला किया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी ने कुल्हाड़ी को धोकर वापस मृतिका के घर में रख दिया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा गया. बता दें कि राज्य में पिछले 2 महीने में जादू-टोना के शक में 15 लोगों की जान जा चुकी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb