दुष्कर्म के आरोपी ने मां-बेटी का धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला, फिर खुद को चाक़ू मारकर कर ली खुदकुशी, परिजन ने बताया मर्डर
The accused of rape fatally attacked the mother and daughter with a sharp weapon then committed suicide by stabbing herself the family said it was murder
जबलपुर : जबलपुर के रांझी थाना अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें रेप के मामले में गवाही बदलने का दबाव बनाने के बाद आरोपी इस हद तक पहुंच गया कि उसने पीड़िता और उसकी मां पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमला कर के बाद झुड पर चाक़ू से वार कर खुदकुशी कर लिया. यह मामला जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत रिछाई सुमन नगर का है.
मिली जानकारी के मुताबिक 20 साल की युवती और 45 साल की मां पर लोकेश राजपूत नाम के युवक ने चाकू से हमला कर दोनों को गंभीर रुप से घायल कर दिया. जिन्हें प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी युवक ने खुद पर भी चाकू से हमला कर अपने आपको घायल कर लिया था. जिसे इलाज के लिए घायल के परिजनों ने जबलपुर के मेडिकल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे चेक करने पर मृत तो घोषित कर दिया.
सबसे बड़ी बात यह है कि इस घटना को 17 तारीख शाम 4:00 बजे युवक के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया और पुलिस को इस बात की जरा भी भनक नहीं पड़ी. देर रात पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मां बेटी की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामला को जांच में लिया. और अब पुलिस मामले में जांच करने की बात कह रही है.
मृतक के मामा के बयान ने इस केस को और भी पेचीदा कर दिया है. समर सिंह राजपूत ने बताया कि मृतक और पीड़िता की लव मैरिज हो चुकी है. जिसके बाद रह रहे थे. लड़की के परिजनों ने उसे बहला-फुसलाकर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगा दिया. रेप के आरोप में वह जेल में भी था. उसे हमने छुड़वा लिया था. इसके बाद परिजनों ने एक बार फिर थाने में केस कर दिया. वह पिछले 3-4 दिन से परेशान था. जिसके बाद आज उसकी मौत की खबर मिली. उन्होंने मर्डर की आशंका जताई कि आखिर वह बाथरुम में अकेले कैसे पहुंचा?
बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक युवक गोहलपुर थाना क्षेत्र का निवासी है. जो की 376 का आरोपी है. जहां आरोपी युवक ने राजीनामा किये जाने का दबाव बनाने युवतीं कविता बर्मन के घर पहुंचा था. इस दौरान विवाद होने पर आरोपी युवक ने मां-बेटी पर धारदार चाकू से हमला कर मां-बेटी को गंभीर रुप से घायल कर दिया. उसके बाद खुद पर चाकू से हमला किया और जाकर एक कमरे में छुप गया. मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा उसे इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां युवक ने इलाज के दौरान मेडिकल अस्पताल में दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस अब पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है.
गोहलपुर थाना अंतर्गत नई बस्ती अमखेरा निवासी लोकेश सिंह राजपूत पर साल 2023 में एक युवती ने बलात्कार का आरोप लगाया था. इस मामले में योगेंद्र को हाईकोर्ट से जमानत मिली थी. इसके बाद जून 2024 में युवती ने दोबारा एक शिकायत दर्ज कराई कि लोकेश के द्वारा उसे रेप मामले में गवाही बदलने के लिए दबाव बनाकर धमकाया जा रहा है. जिसकी वजह से आरोपी पर गोहलपुर थाने में एक और जुर्म दर्ज किया गया.
इस दौरान लोकेश के पिता के द्वारा भी पुलिस अधीक्षक को या ज्ञापन सौंपा गया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा उसके बेटे की तस्वीरों पर गलत कमेंट लिख उसे वायरल कर उसकी छवि धूमिल की जा रही है. इस दौरान सेशन कोर्ट से गवाही पलटने को धमकी देने के मामले में लोकेश को जमानत मिल गई.
जिसका वजह थी कि पीड़िता ने घटना के 9 दिनों के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शुक्रवार को लोकेश राजपूत कथित रेप पीड़िता के घर पहुंचा और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस दौरान बीच बचाव में आई उसकी मां को भी लोकेश ने चाकू मारे. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो लोकेश ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. दरवाजा खोलने के बाद वह लहूलुहान हालत में कमरे में पड़ा हुआ था.
रांझी के थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार के दिन आरोपी लोकेश उर्फ विशाल पीड़िता के घर पर पहुंचा और उसने मां बेटी पर हमला किया. जिसके बाद आरोपी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और बाद में पता चला कि आरोपी को चाकू के घाव लगे हैं और उसकी मौत हो चुकी है. वहीं इस घटना में पीड़िता और उसकी मां घायल है. आरोपी की मौत किस हालात और वजह से हुई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb