चोर गिरोह हुआ फिर सक्रिय, किसान के खलिहान में पिकअप लेकर पहुंचे धान चुराने, किसान के जागते ही हुए फरार, 48 बोरी धान समेत वाहन बरामद

The gang of thieves became active again, reached the farmer's barn with a pickup to steal paddy, fled as soon as the farmer woke up, vehicle recovered along with 48 sacks of paddy.

चोर गिरोह हुआ फिर सक्रिय, किसान के खलिहान में पिकअप लेकर पहुंचे धान चुराने, किसान के जागते ही हुए फरार, 48 बोरी धान समेत वाहन बरामद

बिलासपुर : बिलासपुर जिले में एक बार धान चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. जैसे ही किसान धान मिसाई कर तैयार होता है. इन चोरों की नजर उस पर पड़ जाती है जो बकायदा पिकअप जैसे बड़े वाहन लेकर धान की चोरी को अंजाम देते हैं. ऐसे ही धान चोर गिरोह का कारनामा मस्तूरी थाना क्षेत्र से सामने आया है जिसमें ग्राम एरमसाही निवासी इंद्रभूषण कुर्रे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि मंगलवार की रात धान मिसाई कर अपने मुर्गी फार्म के पास खलिहान में उन्होंने 81 बोरी प्रत्येक में 40 किलोग्राम धान तौल कर मंडी ले जाने रखे थे.
देर रात प्रार्थी और उसकी पत्नी खाना खा कर सो गए तभी रात 12:30 बजे उनकी पत्नी ने उन्हें बताया कि कुछ लोग उनका धान पिकअप में भर रहे हैं. जैसे ही उन्होंने देखा अज्ञात चोर पिकअप लेकर भागने लगे.
प्रार्थी ने अपने साथियों को खबर दी और बाइक से पिकअप को ढूंढने निकले. जिन्होंने देखा कि एक पिकअप वाहन नम्बर CG10 AA 2815 कोटमी सोनार फाटक के पास पंचर होने से खड़ी है. जिसे चालक और अन्य छोडकर भाग गये थे.
पिकअप वाहन में उनके 48 बोरी कीमत 45000 रुपये राधा सरना धान भराया था. उक्त पिकअप वाहन के चालक और उसके साथियों द्वारा इस चोरी को अंजाम दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने पिकअप वाहन नम्बर CG10 AA 2815 के चालक और उसके अन्य साथी के खिलाफ धारा 3(5)-BNS, 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की पता तलाश जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI