मंदिर की दानपेटी से नकदी चोरी करने वाला आरोपी विक्की साहू गिरफ्तार होकर पहुंचा सलाखों के पीछे, सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया चोर

Vicky Sahu, the accused of stealing cash from the temple's donation box, was arrested and sent behind bars; the thief was caught through CCTV footage

मंदिर की दानपेटी से नकदी चोरी करने वाला आरोपी विक्की साहू गिरफ्तार होकर पहुंचा सलाखों के पीछे, सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया चोर

रायपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले और नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों पर रोक लगाने के अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है।.पुलिस ने मंदिर की दान पेटी से नकदी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में स्थित शिव साईं मंदिर, राधा स्वामी नगर भाटागांव में 20 मार्च 2025 की रात अज्ञात चोर द्वारा दान पेटी का लाकर तोड़कर नकदी चोरी कर ली गई थी. इस मामले की शिकायत प्रार्थी सुरेश कुमार दुबे उम्र 58 साल निवासी भाटागांव ने 21 मार्च 2025 को दर्ज कराई थी.
पुलिस ने फौरन सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरु की. जिससे आरोपी की पहचान विक्की साहू के रुप में हुई.
आरोपी को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई. तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई नकदी बरामद कर ली है. 25 मार्च 2025 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI