वोटर लिस्ट से नाम कटने पर भड़का युवक, पूर्व माध्यमिक शाला में घुसकर BLO को दी जान से मारने की धमकी, वीडियो हुआ वायरल
Young man enraged at deletion of name from voter list entered pre secondary school and threatened to kill BLO video went viral
दुर्ग/भिलाई : भिलाई के शास्त्री नगर कैम्प वन के पूर्व माध्यमिक शाला में घुसकर बीएलओ को नशेड़ी यूवक द्वारा धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है. नशेड़ी युवक द्वारा धमकाते वक्त यह वीडियो शिक्षकों ने बनाया है.
इस वीडियो में यूवक जितेंन्द्र यादव उर्फ जीतू मिडिल स्कूल की मैडम नीता ठाकुर को जान से मारने की धमकी देता नजर आ रहा है. वहीं कैम्प क्षेत्र के पूर्व पार्षद जोहन सिन्हा को भी देख लेने की धमकी दे रहा है.
दरअसल युवक का मतदाता सूची से नाम कट चुका है. जिसका आरोप वह बीएलओ पर लगा रहा है. जबकि निर्वाचन कार्य में लगे शिक्षक नीता ठाकुर का कहना है कि पिता की मौत के बाद युवक का घर बिक चुका है और युवक अब नेहरु नगर में निवास करता है. युवक की लगातार गैरमौजूदगी की वजह से मतदाता सूची ने नाम काटा गया था. निवार्चन कार्य में लगे कर्मचारी के स्कूल में जाकर बदतमीजी कर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक के खिलाफ नीता ठाकुर ने कार्यवाई करने की मांग करते हुए एसडीएम से शिकायत की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI