पार्लर से सज धज कर मैरिज गार्डन पहुंची दुल्हन, एंट्री से पहले गेट पर ही हो गया अपहरण, देखता रह गया दूल्हा, ब्वायफ्रेंड की तलाश जारी

The bride reached the marriage garden all dressed up from the parlor, was kidnapped at the gate before entry, the groom kept watching, the search for the boyfriend continues

पार्लर से सज धज कर मैरिज गार्डन पहुंची दुल्हन, एंट्री से पहले गेट पर ही हो गया अपहरण, देखता रह गया दूल्हा, ब्वायफ्रेंड की तलाश जारी

भोपाल : भोपाल के टीटी नगर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां दूल्हे के सामने ही दुल्हन का अपहरण कर लिया गया. दूल्हे ने बताया कि कार सवार तीन युवकों ने दुल्हन को जबरन कार में बैठाकर ले गए. यह घटना बुधवार देर शाम की है.
शादी और रिसेप्शन की तैयारी
गंजबसौदा की रहने वाले रोशनी सोलंकी और टीटी नगर निवासी आशीष की शादी मंगलवार को गंजबासौदा में हुई थी. बुधवार को भोपाल में रिसेप्शन होना तय था. इसी के लिए दुल्हन पार्लर से मेकअप कराकर लौट रही थी. वह कार से उतरी ही थी कि अज्ञात युवकों ने उसे उठाकर ले गए.
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
दूल्हे ने टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि दुल्हन की तलाश में एक टीम गंजबासौदा भेजी गई है. जबकि दूसरी टीम सागर की तरफ रवाना की गई है.
दुल्हन और उसके पिता का मोबाइल फोन बंद आ रहा है. दुल्हन पक्ष का कोई भी सदस्य रिसेप्शन में भी नहीं आया. दुल्हन की लास्ट लोकेशन सागर में ट्रेस की गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
क्या है पूरा मामला?
दूल्हे आशीष रजक (32 वर्ष) ने बताया कि पार्लर पर तैयार कराने के बाद पत्नी को कार से रिसेप्शन के लिए मैरिज हॉल तक लेकर आया था. मैरिज हॉल के बाहर कार रुकते ही पत्नी कार से उतरी. उसके साथ उसकी बहन भी थी. तभी पीछे से एक कार तेजी से आई. उसमें से उतरे युवकों ने बहन को धक्का दिया और पत्नी को कार में खींचकर भाग निकले.
विदाई से पहले की घटना
दूल्हे के परिजनों के मुताबिक मंगलवार रात गंजबासौदा में शादी हुई. फेरों के बाद विदाई हुई. तब देखा कि दूल्हे की कार के चारों टायर किसी ने पंक्चर कर दिए थे. दुल्हन को बस से भोपाल लेकर आए थे.
दूल्हे ने बताई पत्नी की पुरानी बात
दूल्हे ने बताया कि शादी से पहले राहुल और रोशनी का पिछले पांच साल से अफेयर चल रहा था. पत्नी ने यह बात खुद उसे बताई थी. हालांकि इस बात का अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है कि यह घटना राहुल से जुड़ी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI