WhatsApp स्टेटस देखने से पहले देना होगा पैसा!, घर बैठे सुधरेगा आधार में नाम और ईमेल, बिना दस्तावेज Aadhaar Mobile Number Update
You'll have to pay before viewing your WhatsApp status! You can update your name and email address in your Aadhaar card from home. Update your Aadhaar mobile number yourself.
WhatsApp स्टेटस देखने से पहले देना होगा पैसा!
WhatsApp इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. Meta अब अपने सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp से कमाई का नया रास्ता खोलने जा रहा है. हालिया बीटा अपडेट में ऐसा फीचर देखा गया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि आने वाले समय में WhatsApp का एक अहम हिस्सा पेड हो सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक Meta फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह WhatsApp में भी सब्सक्रिप्शन सिस्टम लाने की तैयारी कर रहा है. यह बदलाव खासतौर पर WhatsApp Status फीचर से जुड़ा हो सकता है.
Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp के बीटा वर्जन में ऐसा फीचर स्पॉट हुआ है. जिसमें बिना विज्ञापन स्टेटस देखने के लिए यूजर को पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. फ्री यूजर्स को पहले ऐड देखना होगा। फिर ही स्टेटस एक्सेस मिलेगा. यह मॉडल काफी हद तक YouTube के ऐड-फ्री सब्सक्रिप्शन जैसा होगा.
यह पेड फीचर अभी बीटा वर्जन 2.26.3.9 में देखा गया है. इसमें ऐड-फ्री सब्सक्रिप्शन से जुड़े कोड्स मौजूद हैं. हालांकि Meta ने अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
Meta अपने प्लेटफॉर्म्स को मॉनीटाइज करने पर लगातार काम कर रहा है. भारत में WhatsApp के करीब 80 करोड़ यूजर्स हैं. दुनिया भर में करीब 2.8 अरब यूजर्स
ऐसे में सब्सक्रिप्शन और विज्ञापन से Meta को बड़ी कमाई हो सकती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
घर बैठे सुधरेगा आधार में नाम और ईमेल
आधार कार्ड आज के वक़्त में सिर्फ एक दस्तावेज नहीं बल्कि हमारी डिजिटल पहचान का सबसे अहम हिस्सा बन चुका है. अक्सर आधार में नाम की स्पेलिंग या ईमेल आईडी गलत होने पर लोगों को आधार केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन अब 28 जनवरी से आधार में नाम और ईमेल घर बैठे सुधरेगा.
फ़िलहाल आधार ऐप के जरिए सिर्फ मोबाइल नंबर और पता अपडेट करने जैसी सीमित सुविधाएं ही उपलब्ध हैं. नए अपडेट के बाद यूजर्स अपने स्मार्टफोन से ही नाम (Name) और ईमेल (Email) में सुधार कर सकेंगे। इसके लिए आपको ऐप पर जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और वेरिफिकेशन के बाद आपका डेटा अपडेट हो जाएगा। यह सुविधा उन लोगों के लिए वरदान साबित होगी जो वक़्त की कमी की वजह से चॉइस सेंटर नहीं जा पाते हैं.
adhaar App Full Version:UIDAI के नए विजन के मुताबिक इस ऐप के आने के बाद आपको अपने पर्स में प्लास्टिक या कागज वाला आधार कार्ड रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी। नए फीचर्स की मदद से लोग सीधे अपने फोन के जरिए होटल चेक-इन और अन्य सरकारी या निजी वेरिफिकेशन करवा सकेंगे.
QR कोड से वेरिफिकेशन: किरायेदारों और सहायकों की पहचान होगी पुख्ता
Aadhaar App Full Version:सुरक्षा के लिहाज से ऐप में एक एडवांस QR कोड वेरिफिकेशन सिस्टम जोड़ा जा रहा है. इस फीचर की मदद से कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे के आधार की प्रामाणिकता की जांच कर सकेगा. यह फीचर विशेष रुप से उन लोगों के लिए उपयोगी होगा जो अपने घर में किरायेदार रखते हैं या घरेलू सहायकों (Maids/Drivers) की पहचान की फौरन तसल्ली करना चाहते हैं.
फेस ऑथेंटिकेशन (Face RD): बिना ओटीपी के होगा काम
Aadhaar App Full Version:तकनीक को सरल बनाने के लिए नए ऐप में फेस ऑथेंटिकेशन (Face RD) का फीचर दिया गया है. यह उन बुजुर्गों या लोगों के लिए बेहद मददगार होगा जिनके फिंगरप्रिंट घिस गए हैं या जिन्हें मोबाइल पर ओटीपी मिलने में परेशानी होती है. चेहरा स्कैन कर ही आधार से जुड़ी सेवाओं का फायदा उठाया जा सकेगा.
सुगम और सुरक्षित आधार सेवाएं
Aadhaar App Full Version:28 जनवरी से प्रभावी होने वाला यह नया वर्जन आधार को और भी यूजर-फ्रेंडली बना देगा. UIDAI का उद्देश्य कागजी कार्रवाई को कम करना और नागरिकों को उनके मोबाइल पर ही सुरक्षित और पारदर्शी सेवाएं प्रदान करना है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
बिना दस्तावेज Aadhaar Mobile Number Update
अक्सर लोगों को तब बड़ी परेशानी होती है जब उनका आधार से लिंक मोबाइल नंबर बंद हो जाता है. मोबाइल नंबर के बिना आधार ओटीपी (OTP) लेना मुश्किल होता है. अब आपको अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए किसी भी आवेदन पत्र (Form) या दस्तावेजों (Documents) की जरुरत नहीं है. यह पूरी प्रक्रिया अब सिर्फ आपके बायोमेट्रिक (Biometric) प्रमाणीकरण पर आधारित है.
दस्तावेज मुक्त प्रक्रिया : किसी आईडी प्रूफ या पते के प्रमाण की जरूरत नहीं.
फिंगरप्रिंट मैच होते ही ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी हो जाती है. इसके लिए सिर्फ निर्धारित सरकारी शुल्क लिया जाता है. कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं. सुरक्षित: बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन इसे सबसे सुरक्षित तरीका बनाता है.
अगर आप अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं. आधार में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें? (Step-by-Step)
सेंटर पर जाएं: सबसे पहले अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या आईपीबीपी (IPPB) एक्सेस प्वाइंट पर पहुँचें.
आधार नंबर बताएं: वहां मौजूद ऑपरेटर को अपना 12 अंकों का आधार नंबर और वह नया मोबाइल नंबर प्रदान करें जिसे आप लिंक करना चाहते हैं.
बायोमेट्रिक स्कैन: ऑपरेटर आपसे बायोमेट्रिक मशीन पर अपनी उंगली या अंगूठा लगाने को कहेगा.
ई-केवाईसी प्रक्रिया: जैसे ही आपके फिंगरप्रिंट आधार डेटाबेस से मैच होंगे. सिस्टम आपकी पहचान की पुष्टि कर देगा.
पुष्टि (Confirmation): प्रक्रिया सफल होने के कुछ ही समय बाद आपके नए नंबर पर एक कन्फर्मेशन SMS आएगा.
यह सेवा उन लोगों के लिए वरदान है जिनका पुराना सिम कार्ड खो गया है या नंबर डी-एक्टिवेट हो चुका है. चूंकि आधार से जुड़ी करीब हर सेवा ओटीपी पर निर्भर है. इसलिए मोबाइल नंबर का अपडेट होना जरुरी है. चाहे आपको आयुष्मान भारत योजना का फायदा लेना हो या पैन कार्ड अपडेट करना हो. नया मोबाइल नंबर आपकी हर राह आसान बना देगा.
Aadhaar Mobile Number Update की इस नई और सरल प्रक्रिया ने आम नागरिक की बड़ी फिक्र दूर कर दी है. अब आपको दफ्तरों के चक्कर काटने या भारी-भरकम दस्तावेज जुटाने की जरुरत नहीं है. बस अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाएँ और बायोमेट्रिक के जरिए चंद मिनटों में अपना नया नंबर लिंक कराएं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



