पाकिस्तान को रौंदकर सेमीफाइनल में भारत, विराट कोहली के शतक से गदगद हुआ हिंदुस्तान, रायपुर में जश्न का माहौल, CM, PM सभी ने दी बधाई
India defeated Pakistan in the semi-finals, India was elated with Virat Kohli's century, celebratory atmosphere in Raipur, CM, PM all congratulated.

नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान को पीटकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. भारत ने रविवार को पाकिस्तान को पहले 241 रन पर ऑलआउट किया. फिर 43वें ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. यह टीम इंडिया की टूर्नामेंट में दूसरी जीत है. भारत अब पॉइंट टेबल में 4 अंक के साथ पहले नंबर पर पहुंच गया है. भारत की इस जीत के पांच हीरो इन खिलाड़ियों को कहा जा सकता है.
इस ऐतिहासिक जीत के बाद राजधानी रायपुर में जश्न का माहौल बन गया. जय स्तंभ चौक पर सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी जमा हुए और जमकर आतिशबाजी की. हर तरफ भारत माता की जय और विराट कोहली के नाम के नारे गूंजने लगे. मैच के दौरान जैसे ही विराट कोहली ने विजयी चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. वैसे ही जय स्तंभ चौक पर मौजूद रायपुरियंस ने पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया. लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते हुए इस जीत का जश्न मनाया. तिरंगा लहराते हुए क्रिकेट फैंस ने भारत की जीत पर गर्व महसूस किया और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी.
भारत की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर भी रायपुर के क्रिकेट प्रेमियों ने अपनी खुशी जाहिर की। कई लोगों ने जय स्तंभ चौक पर हुए जश्न की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर #INDvsPAK, #KingKohli ट्रेंड करता नजर आया। जय स्तंभ चौक पर मौजूद एक क्रिकेट प्रेमी ने कहा, “
पाकिस्तान के खिलाफ जीत हमेशा खास होती है। विराट कोहली ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। उनकी इस पारी को हम कभी नहीं भूलेंगे।” वहीं, एक अन्य युवा प्रशंसक ने कहा, “भारत की इस जीत ने हमें गर्व महसूस कराया है। हमने तिरंगा लहराकर इस खास पल को सेलिब्रेट किया।”
मैच के बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल आए, जिससे जय स्तंभ चौक और आसपास के इलाकों में भारी भीड़ हो गई। हालात को संभालने के लिए पुलिस भी मुस्तैद नजर आई। देर रात तक लोग अपनी गाड़ियों से भारत माता की जय के नारे लगाते हुए सड़कों पर जश्न मनाते दिखे। भारत की इस शानदार जीत के बाद अब सभी की निगाहें अगले मुकाबले पर टिकी हैं। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगी, जहां टीम इंडिया जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
डॉ. रमन सिंह ने दी बधाई
ICC ChampionsTrophy 2025 में INDvsPAK के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान पर शानदार जीत हासिल करने पर बहुत बधाई। इस ऐतिहासिक विजय में विराट कोहली की शतकीय पारी समेत सभी खिलाड़ियों के परिश्रम ने भारत को जीत तक पहुँचाया। टीम इंडिया को इस शानदार प्रदर्शन के लिए अनंत शुभकामनाएं, यह जीत हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है.
मुख्यमंत्री साय ने भारतीय टीम को दी बधाई
साय ने अपने एक्स हैंडल में कहा कि विराट विजय है, श्रेयस ने दिखाया शौर्य, गिल ने जीता दिल। उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्राफी में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर अपने विजय के क्रम को निरंतर जारी रखते हुए टीम इंडिया ने पूरे भारत को गौरवांवित किया है.
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दी बधाई
चैंपियंस ट्रॉफी के एकदिवसीय मैच में भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। विराट कोहली का शतक लाजवाब रहा, श्रेयस और शुभमन की बल्लेबाजी के साथ कुलदीप और हार्दिक की गेंदबाजी और सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने मैच को एक तरफा भारत की झोली में डाल दिया.
तोखन साहू ने दी बधाई
विराट विजय। चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर समस्त देशवासियों को गौरवान्वित किया है. इस महाविजय पर भारतीय क्रिकेट टीम, समस्त खेल प्रेमियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई.
बृजमोहन अग्रवाल ने दी बधाई
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में टीम इंडिया को पाकिस्तान पर शानदार जीत की हार्दिक बधाई। हमारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल और दमदार प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाया है। खिलाड़ियों की मेहनत, समर्पण और जज़्बे ने यह ऐतिहासिक जीत दिलाई है। यह जीत न केवल क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि पूरे देश के लिए खुशी की बात है। टीम इंडिया को इस गौरवशाली उपलब्धि पर कोटि-कोटि बधाई। जय हिंद.
वनडे क्रिकेट में कोहली के 14000 रन पूरे
भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबले के दौरान इतिहास रच दिया और वह सचिन तेंदुलकर के पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 14000 रन पूरे करने वाले बल्लेेबाज बन गए। कोहली अब एक दिवसीय क्रिकेट में 14000 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (18246) और श्रीलंका के कुमार संगकारा (14234) उनसे आगे हैं। कोहली ने 287 पारियों में 14000 रन पूरे किये जबकि तेंदुलकर ने 350 और संगकारा ने 378 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था। कोहली और तेंदुलकर दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ ही 14000वां रन बनाया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
1. विराट कोहली का रिकॉर्ड शतक
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैचविनिंग पारी खेली. उन्होंने 111 गेंद में 100 रन बनाए. कोहली ने इस पारी के दौरान श्रेयस अय्यर के साथ 114 और शुभमन गिल के साथ 69 रन की साझेदारी की. किंग कोहली ने अपनी पारी के दौरान वनडे फॉर्मेट में 14 हजार रन पूरे किए. उन्होंने मैच का विनिंग शॉट खेला. इसी शॉट से उनका शतक भी पूरा हुआ. यह उनका वनडे करियर कर 51वां शतक है. उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
2. अक्षर पटेल का ऑलराउंड खेल
अक्षर पटेल इस समय रोहित ब्रिगेड का वह खिलाड़ी साबित हो रहे हैं, जिसे जब और जहां चाहो, इस्तेमाल कर लो. अक्षर ने इस मैच में रिजवान को बोल्ड कर पाकिस्तान की सबसे बड़ी साझेदारी तोड़ी. उन्होंने इससे पहले इमाम उल हक को डायरेक्ट थ्रो से रन आउट किया. हारिस रऊफ को रन आउट कराने में भी उनकी भूमिका रही. अक्षर ने 10 ओवर के अपने स्पेल में 49 रन खर्च किए.
3. हार्दिक पंड्या सबसे असरदार पेसर
हार्दिक पंड्या इस मैच में सबसे असरदार पेसर साबित हुए. यूं तो मोहम्मद शमी और हर्षित राणा ने भी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन वे टीम को शुरुआती कामयाबी नहीं दिला पाए. इसके बाद पहले चेंज पर बॉलिंग करने आए हार्दिक पंड्या ने बाबर आजम को केएल राहुल के हाथों कैच करवाकर भारत को पहला विकेट दिलाया.
4. कुलदीप यादव ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
चाइनामैन स्पिनर कुलदील यादव भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने पाकिस्तान के सलमान आगा, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को आउट किया. सलमान आगा और अफरीदी को तो उन्होंने लगातार दो गेंदों पर आउट किया जिससे पाकिसतान का स्कोर 5 विकेट पर 200 से 7 विकेट पर 200 रन हो गया. उन्होंने 9 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 40 रन खर्च किए.
5. श्रेयस और शुभमन के बीच टाई
मैच के पांचवें हीरो के लिए श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल में टाई जैसी स्थिति है. श्रेयस अय्यर ने 67 गेंद में 56 रन की पारी खेली. शुभमन गिल 4 रन से अर्धशतक चूक गए. लेकिन उन्होंने जिस तरह से पहले रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली के साथ साझेदारी की, उससे पाकिस्तान का हौसला टूट चुका था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI