एक्स गर्लफ्रेंड की हत्या, अपार्टमेंट में मिली युवती की लाश, मर्डर कर अमेरिका से भारतीय युवक फरार, हाथ मलती रह गई पुलिस, अर्जुन की तलाश जारी

Ex-girlfriend murdered, body found in apartment, Indian youth flees from US after murder, police left scratching their heads, search continues for Arjun

एक्स गर्लफ्रेंड की हत्या, अपार्टमेंट में मिली युवती की लाश, मर्डर कर अमेरिका से भारतीय युवक फरार, हाथ मलती रह गई पुलिस, अर्जुन की तलाश जारी

अमेरिका : मैरीलैंड राज्य में एक भारतीय युवक पर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की हत्या कर भारत भागने का आरोप लगा है. आरोपी की पहचान अर्जुन शर्मा उम्र 26 साल के रुप में हुई है. जो कोलंबिया शहर का रहने वाला है. जांच में सामने आया कि जिस युवक ने पुलिस से कहा कि उसकी एक्स गर्लफ्रेंड लापता है. वही उसकी हत्या कर चुका था. मर्डर के कुछ घंटे बाद आरोपी फ्लाइट पकड़कर भारत निकल गया और अमेरिकी पुलिस हाथ मलती रह गई.
हावर्ड काउंटी पुलिस के मुताबिक 2 जनवरी को एक महिला के लापता होने की रिपोर्ट खुद अर्जुन शर्मा ने दर्ज कराई थी कि उसने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड निकिता गोदिशाला उम्र 27 साल को आखिरी बार 31 दिसंबर को अपने अपार्टमेंट में देखा था. निकिता एलिकॉट सिटी की रहने वाली थी. यह अपार्टमेंट 10100 ब्लॉक, ट्विन रिवर्स रोड पर स्थित है. अर्जुन शर्मा ने दावा किया था कि इसके बाद निकिता अचानक लापता हो गई.
हालांकि जांच के दौरान पुलिस को एक चौंकाने वाला सच पता चला. पुलिस को जानकारी मिली कि जिस दिन अर्जुन शर्मा ने मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई. उसी दिन यानी 2 जनवरी को वह फ्लाइट पकड़कर भारत रवाना हो गया. इसके बाद 3 जनवरी को हावर्ड काउंटी पुलिस ने अर्जुन शर्मा के अपार्टमेंट में सर्च वारंट के तहत तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को निकिता गोदिशाला की लाश मिली. उसके शरीर पर चाकू से किए गए कई वार के निशान थे.
पुलिस का मानना है कि 31 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे के बाद अर्जुन शर्मा ने निकिता की हत्या की. उसके बाद उसने खुद को बेगुनाह दिखाने के लिए लापता होने की झूठी कहानी गढ़ी और फिर अमेरिका छोड़कर भारत भाग गया.
पुलिस ने अर्जुन शर्मा के खिलाफ फर्स्ट डिग्री और सेकेंड डिग्री मर्डर के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. हालांकि अब तक हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आ पाई है. पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है.
हावर्ड काउंटी पुलिस ने बताया कि वह अमेरिकी फेडरल लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ मिलकर अर्जुन शर्मा की तलाश और गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है. आरोपी के भारत में होने की आशंका के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं.
बता दें कि मृतिका हेल्थकेयर और डेटा एनालिटिक्स प्रोफेशनल थीं. उन्हें फार्मेसी, क्लिनिकल रिसर्च, स्वास्थ्य सूचना प्रौद्योगिकी और डाटा प्रबंधन का अनुभव था. उनका लक्ष्य डाटा के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना और मरीजों के नतीजों में सुधार करना था. उन्हें विश्लेषण, नियामक अनुपालन और स्वास्थ्य गुणवत्ता प्रणालियों का अच्छा ज्ञान था.
उनके पास यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड बाल्टीमोर काउंटी से हेल्थ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री और भारत में जवाहरलाल नेहरु टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से डॉक्टर ऑफ फार्मेसी की डिग्री थी. अमेरिकी कानून के मुताबिक फर्स्ट-डिग्री मर्डर में पहले से प्लानिंग शामिल होती है. जबकि सेकंड-डिग्री मर्डर उन जानबूझकर की गई हत्याओं पर लागू होता है. जिनमें पहले से कोई प्लानिंग नहीं होती.
गौर करने वाली बात यह है कि अमेरिका और भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि है. जिससे गंभीर अपराधों में सहयोग किया जाता है. हालांकि ऐसी प्रक्रिया में अदालतों की समीक्षा और कूटनीतिक समन्वय शामिल होता है. और इसमें अक्सर कई महीने लग जाते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t