युवक की संदिग्ध मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों ने दोस्तों पर मारपीट का लगाया आरोप, हत्या का मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Suspicious death of a young man, who died during treatment, family members accused friends of assault, murder case registered, police engaged in investigation.

युवक की संदिग्ध मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों ने दोस्तों पर मारपीट का लगाया आरोप, हत्या का मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग : दुर्ग में कसारडीह के युवक ऋषि निर्मलकर की मौत के बाद पीएम रिपोर्ट के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस दुर्ग के द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. फ़िलहाल इस मामले में आरोपियों के नाम पुलिस के द्वारा उजागर नहीं किए गए हैं. यह मामला सिटी कोतवाली पुलिस  इलाके का है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक ऋषि निर्मलकर को उसके दोस्त दोपहर 2 से 3 बजे 20 जनवरी को अपने साथ लेकर गए थे. इंदिरा मार्केट दुर्ग पहुंचने पर तीन युवकों के द्वारा ऋषि के साथ मारपीट की और वहां से फरार हो गए. घटना के बाद ऋषि घर पहुंचा. मामला रुपये के लेनदेन का था. दो दिन के बाद ऋषि की तबियत बिगड़ गई. तब परिजनों ने उसे भिलाई स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में 22 जनवरी की रात दाखिल कराया. जहां कुछ घंटे के बाद इलाज के दौरान ऋषि ने दम तोड़ दिया.
इस मामले में युवक के मौत की खबर मिलते ही पुलिस ने जांच शुरु कर दी. सबसे पहले मृतक का पीएम कराया. पीएम रिपोर्ट आने के बाद पीएम रिपोर्ट के आधार पर रात को सिटी कोतवाली थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 0048/26 धारा 103-BNS, 3(5)-BNS जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया है. उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB