पुरानी रंजिश में पुल पर युवक की चाकू से हत्या, पुलिस की हिरासत में मुख्य आरोपी विकास तिवारी समेत अन्य आरोपी, आरोपियों से पूछताछ जारी

A young man was stabbed to death on a bridge due to an old rivalry. The main accused, Vikas Tiwari, and other accused are in police custody. The interrogation of the accused continues.

पुरानी रंजिश में पुल पर युवक की चाकू से हत्या, पुलिस की हिरासत में मुख्य आरोपी विकास तिवारी समेत अन्य आरोपी, आरोपियों से पूछताछ जारी

बिलासपुर : सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक सनसनीखेज वारदात घटी. जिसमें सानू हुसैन उर्फ अमन खान उम्र 25 साल निवासी लाइफ केयर हॉस्पिटल हटरी चौक, जूना बिलासपुर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना शनिचरी बाजार से हैप्पी स्ट्रीट जाने वाली सड़क पर हुई.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का कुछ युवकों के साथ पुराना विवाद चल रहा था और इसी विवाद ने इस हत्या को जन्म दिया. शनिवार शाम करीब 6 से 6:30 बजे के बीच कुछ युवकों ने अचानक अमन खान पर हमला कर दिया. हमले में वह गंभीर रुप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की फौरन खबर पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अमन को अस्पताल भेजा. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भेजा. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए हैं. उनकी तलाश के लिए आसपास के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और चश्मदीदों से पूछताछ जारी है.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे और मामले की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस ने मृतक के पुराने विवाद के पहलुओं की भी जांच कर रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह मर्डर आपसी रंजिश और पुराने झगड़े का नतीजा मालुम हो रही है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह वारदात इलाके में दहशत फैलाने वाली है. खुनी वारदात की खबर से इलाके में डर का माहौल है. पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी फौरन थाना को दें.
सिटी कोतवाली पुलिस ने यह भी साफ किया कि आरोपी युवकों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है और पुलिस की सघन कार्रवाई जारी रहेगी. आसपास के इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके.
बता दें कि 2021 में मृतक सानू ने विकास तिवारी पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया था और उस पर एफआईआर दर्ज कर अदालत में चालान पेश किया गया था. इस मामले का अदालत में अभी भी चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक मृतक सानू लगातार समझौते के लिए दबाव बना रहा था. जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद उभर आया. इसी झगड़े के दौरान आरोपी विकास तिवारी ने सानू पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी.
इस वारदात ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस के सामने सुरक्षा व्यवस्था की चुनौती खड़ी कर दी है. पुलिस की प्राथमिकता अब आरोपी की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करना और इलाके में सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB