दिव्यांगजनों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, रायपुर में इस दिन लगेगा प्लेसमेंट कैम्प, 100 पदों पर होगी भर्ती, इंटरव्यू के जरिए सलेक्शन

A golden opportunity for the disabled to find employment; a placement camp will be held in Raipur on this day; recruitment will be done for 100 posts; selection will be done through interview.

दिव्यांगजनों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, रायपुर में इस दिन लगेगा प्लेसमेंट कैम्प, 100 पदों पर होगी भर्ती, इंटरव्यू के जरिए सलेक्शन

रायपुर : दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए रोजगार कार्यालय, रायपुर द्वारा कल 23 जनवरी 2026 को विशेष प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. यह कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशेष रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, राजभवन के बाजू, सिविल लाइन्स, रायपुर में आयोजित होगा.
इस प्लेसमेंट कैम्प में स्क्वेयर बिजनेस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर द्वारा कस्टर सपोर्ट एक्जीक्यूटिव के 100 पदों पर साक्षात्कार के जरिए भर्ती की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को 10,500 से 14,500 रुपए तक मासिक वेतन के साथ ईपीएफ, इंसेंटिव एवं मेडिकल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. चयनित उम्मीदवारों का कार्यक्षेत्र नया रायपुर स्थित सीबीडी बिल्डिंग, सेक्टर-21 रहेगा.
इस कैम्प में छत्तीसगढ़ के ऐसे दिव्यांग महिला एवं पुरुष आवेदक शामिल हो सकते हैं. जो बिना व्हीलचेयर के चलने-फिरने में सक्षम हों. कम्प्यूटर संचालन का ज्ञान रखते हों और अंग्रेजी समझने और हिन्दी बोलने-लिखने में सक्षम हों. आवेदकों की उम्र की सीमा 18 से 27 साल निर्धारित की गई है.
इच्छुक दिव्यांगजन अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण-पत्र (10वीं/12वीं/स्नातक), दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड के मूल दस्तावेज एवं फोटोकॉपी, साथ ही दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर कैम्प में उपस्थित हो सकते हैं. कैम्प में आने-जाने के लिए कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा और भोजन व ठहरने की व्यवस्था आवेदक को खुद करनी होगी.
प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए आवेदकों का छत्तीसगढ़ ई-रोजगार पोर्टल e-rojgar.cg.gov.in पर पंजीयन जरुरी है. प्लेसमेंट स्थल पर भी ऑनलाईन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. ज्यादा जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में टेलीफोन नम्बर  0771-4044081 पर कॉल किया जा सकता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB