यूरेनियम कॉर्पोरेशन में 364 पोस्ट के लिए 28 फरवरी से पहले भरें फॉर्म, 10वीं और ITI पास वालों के लिए यंत्र इंडिया लिमिटेड में 3,979 पदों पर भर्ती

Uranium Corporation Recruitment 2020: Apply for 364 vacancies before February 28; Yantra India Limited (YIL) is hiring for 3,979 vacancies for 10th and ITI pass candidates.

यूरेनियम कॉर्पोरेशन में 364 पोस्ट के लिए 28 फरवरी से पहले भरें फॉर्म, 10वीं और ITI पास वालों के लिए यंत्र इंडिया लिमिटेड में 3,979 पदों पर भर्ती

10वीं और ITI पास वालों के लिए यंत्र इंडिया लिमिटेड में 3,979 पदों पर भर्ती

रक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी यंत्र इंडिया लिमिटेड (YIL) ने ट्रेड अप्रेंटिस के 59वें बैच के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. इस भर्ती के तहत कुल 3,979 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यह भर्ती उन छात्रों के लिए एक बेहतरीन मौका है जो 10वीं या आईटीआई (ITI) के बाद सरकारी क्षेत्र में अनुभव हासिल करना चाहते हैं. ऑनलाइन आवेदन की खिड़की 1 फरवरी 2026 से खुल जाएगी.
यंत्र इंडिया लिमिटेड ने इन पदों को दो प्रमुख श्रेणियों में विभाजित किया है-
गैर-आईटीआई (Non-ITI) श्रेणी: 1136 पद (केवल 10वीं पास के लिए)
पूर्व-आईटीआई (Ex-ITI) श्रेणी: 2843 पद (10वीं और संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास के लिए)

श्रेणी (Category) कुल पद योग्यता (Eligibility) प्रतिमाह स्टाइपेंड
गैर-आईटीआई 1136 10वीं पास (न्यूनतम 50% अंक) ₹8,200
पूर्व-आईटीआई 2843 10वीं + आईटीआई (NCVT/SCVT) ₹9,600
आयु सीमा 14 से 35 वर्ष (3 मार्च 2026 तक)

शैक्षणिक योग्यता और जरुरी शर्तें
1. गैर-आईटीआई श्रेणी के लिए
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो. इसमें कुल 50% अंक होना जरुरी है. साथ ही, गणित और विज्ञान विषयों में कम से कम 40-40 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
2. पूर्व-आईटीआई श्रेणी के लिए
उम्मीदवार के पास 10वीं की मार्कशीट के साथ-साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए. मैट्रिक और आईटीआई दोनों में मिलाकर न्यूनतम 50% अंक होना जरुरी है.
आयु सीमा और छूट (Age Limit)
न्यूनतम आयु: 14 साल
अधिकतम आयु: 35 सालआयु की गणना 3 मार्च 2026 के आधार पर की जाएगी. अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के मुताबिक ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.
जनरल और ओबीसी: ₹200 + जीएसटी (GST)
एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग: ₹100 + जीएसटी (GST)

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
यंत्र इंडिया लिमिटेड में चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी
मेरिट लिस्ट: 10वीं और आईटीआई के अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी
दस्तावेज सत्यापन: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच होगी
मेडिकल एग्जाम: सफल उम्मीदवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Step-by-Step)
आधिकारिक वेबसाइट recruit-gov.com या yantraindia.co.in पर जाएं
‘Registration’ लिंक पर क्लिक करें और अपनी बेसिक जानकारी भरें
लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलने के बाद ‘Login’ करें
आवेदन फॉर्म में शैक्षणिक जानकारी और ट्रेड का चयन करें
फोटो, सिग्नेचर और मार्कशीट जैसे जरुरी दस्तावेज अपलोड करें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म ‘Submit’ करें

जरुरी दस्तावेज (Important Documents)
आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र
10वीं कक्षा की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
आईटीआई सर्टिफिकेट (पूर्व-आईटीआई श्रेणी के लिए)
हालिया पासपोर्ट साइज फोटो और दस्तखत
वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
Govt Jobs YIL 2026 अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत युवाओं को हुनरमंद बनाने की एक बड़ी पहल है. यह न सिर्फ आपको मासिक स्टाइपेंड प्रदान करता है. बल्कि आपको रक्षा निर्माण क्षेत्र का अनुभव भी देता है. 3 मार्च 2026 से पहले आवेदन जरुर करें. समय रहते आवेदन करने से तकनीकी समस्याओं से बचा जा सकता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

यूरेनियम कॉर्पोरेशन में 364 पोस्ट के लिए 28 फरवरी से पहले भरें फॉर्म

यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने अप्रेंटिसशिप के विभिन्न 364 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के जरिए आईटीआई (ITI), डिप्लोमा और स्नातक (Graduate) पास उम्मीदवारों को ट्रेनिंग का मौके मिलेगा. आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी 2026 से शुरु होगी और 28 फरवरी 2026 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ucil.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

रिक्तियों का विस्तृत विवरण (Vacancy Details)
UCIL ने ट्रेड अप्रेंटिस, टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए अलग-अलग पदों की घोषणा की है
1. ट्रेड अप्रेंटिस (ITI Pass)
इसमें फिटर, इलेक्ट्रिशियन और वेल्डर जैसे महत्वपूर्ण ट्रेड्स शामिल हैं.
फिटर और इलेक्ट्रिशियन: 78-78 पद
वेल्डर: 35 पद
साथी (खानें): 50 पद
अन्य ट्रेड: टर्नर, मशीनिस्ट, प्लम्बर और बढ़ई
2. टेक्नीशियन अप्रेंटिस (Diploma Pass)
इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारकों के लिए कुल 60 पद आरक्षित हैं
माइनिंग: 25 पद
सिविल: 15 पद
मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल: 10-10 पद
3. ग्रेजुएट अप्रेंटिस (Degree Pass)
इंजीनियरिंग और प्रबंधन स्नातक के लिए 40 पद निर्धारित हैं
माइनिंग/सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल: 5-5 पद
फाइनेंस और एडमिनिस्ट्रेशन: 15 पद

पद का नाम (Post Name) कुल रिक्तियां (Vacancies) योग्यता (Eligibility)
ट्रेड अप्रेंटिस 224 10वीं + आईटीआई (NCVT)
डिप्लोमा अप्रेंटिस 60 संबंधित ट्रेड में 3 साल का डिप्लोमा
ग्रेजुएट अप्रेंटिस 40 इंजीनियरिंग / विज्ञान / कॉमर्स में डिग्री
मैनेजमेंट/फाइनेंस 40 स्नातक डिग्री

आयु सीमा : न्यूनतम आयु: 18 साल (31.12.2025 तक) अधिकतम आयु: 25 साल
छूट: अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) को 5 साल और ओबीसी (OBC) को 3 साल की छूट मिलेगी
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
ट्रेड अप्रेंटिस: मैट्रिक पास के साथ एनसीवीटी (NCVT) से मान्यता प्राप्त आईटीआई सर्टिफिकेट
डिप्लोमा अप्रेंटिस: इंजीनियरिंग या संबंधित स्ट्रीम में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना जरुरी है.
ग्रेजुएट अप्रेंटिस: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग, विज्ञान या संबंधित विषय में स्नातक

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
UCIL की इस भर्ती में चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.
मेरिट लिस्ट: आपके शैक्षणिक अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
दस्तावेज सत्यापन (DV): मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी.
मेडिकल टेस्ट: अंतिम चयन से पहले स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा.

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

10वीं, आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री की मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC-NCL)
आधार कार्ड और पैन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो और दस्तखत
आधार से लिंक बैंक खाता विवरण
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to Apply)
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ucil.gov.in पर जाएं
होमपेज पर ‘Jobs’ या ‘Careers’ सेक्शन पर क्लिक करें
Apprentice Recruitment 2026 लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें
अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें
फॉर्म में अपनी निजी और शैक्षणिक जानकारी सावधानीपूर्वक भरें
जरुरी दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB