MP के आरिफ के बाद एक्टर एजाज खान ने की प्रेमानंद जी महाराज को किडनी डोनेट करने की जताई इच्छा, कांग्रेस विधायक भी कर चुके कामना
After Arif of MP, actor Ejaz Khan expressed his desire to donate his kidney to Premanand Ji Maharaj, a Congress MLA who also expressed his wish.
भोपाल : वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य संकट से जूझ रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनकी दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं. और हाल ही में उनकी तबीयत में और ज्यादा बिगाड़ आया है. उनकी हालत को लेकर देश भर के भक्तों में गहरी चिंता है. जिसको लेकर देश भर में हर कोई, चाहे वो किसी भी धर्म का हो वो अपनी चिंता जाहिर कर रहा है. पहले एमपी के कांग्रेस विधायक मोहम्मद आरिफ मसूद, फिर खंडवा का मुस्लिम शख्स जिसने किडनी देने की इच्छा जताई थी. तो वहीं अब मशहूर कलाकार एजाज खान ने भी संत प्रेमानंद महाराज के लिए अपनी श्रद्धा दिखाई है.
कुछ दिन पहले संत प्रेमानंद महाराज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी सेहत की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि उनकी दोनों किडनियां पूरी तरह खराब हो चुकी हैं. और डॉक्टर लगातार इलाज में जुटे हैं. जिसके बाद हाल ही में मध्यप्रदेश कांग्रेस के विधायक मोहम्मद आरिफ मसूद ने प्रेमानंद जी महाराज की स्वास्थ्य को लेकर न सिर्फ चिंता व्यक्त की थी. बल्कि उनके स्वस्थ रहने की कामना भी की थी. आपको बता दें कि इससे पहले खंडवा के मोहम्मद आरिफ खान ने भी प्रेमानंद जी को किडनी देने की पेशकश की थी.
हाल ही में संत प्रेमानंद जी से बाबा बागेश्वर ने मुलाकात की थी, और स्वास्थ्य लाभ जाना था. वहीं अब मशहूर अभिनेता एजाज खान ने भी प्रेमानंद महाराज के लिए श्रद्धा दिखाते हुए कहा कि मैं अपनी किडनी आपको देना चाहता हूं. अगर मेरी किडनी संत प्रेमानंद महाराज के काम आ सकती है. तो मैं इसे खुशी-खुशी दान करने को तैयार हूं. वह देश की आत्मा हैं. उन्हें स्वस्थ रहना चाहिए.
महाराज की खराब तबीयत की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर उनके लिए प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई है. वृंदावन से लेकर मुंबई, दिल्ली और दक्षिण भारत तक के भक्त उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. इन सबके बीच सबसे बड़ी बात ये है कि प्रेमानंद जी के लिए दुआ मांगने वालों में मुस्लिम भी कम नहीं हैं.
दो दिन पहले ही प्रयागराज के रहने वाले सूफियान इलाहाबादी ने भी मक्का मदीना में प्रेमानंद महाराज के ठीक होने की दुआ मांगी. प्रयागराज के रहने वाले सूफियान इलाहाबादी प्रयागराज के शाहगंज थाना क्षेत्र के नखास कोना इलाके के रहने वाले हैं. वह हाल ही में उमरा करने के लिए सऊदी अरब में मदीना गए थे. मदीना में जाकर सूफियान इलाहाबादी ने एक 20 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसके बैकग्राउंड में मदीना की मस्जिद दिखाई दे रही है. वीडियो में सूफियान अपने मोबाइल में प्रेमानंद महाराज की तस्वीर दिखाते हुए कह रहे हैं कि 'ये हमारे प्रेमानंद महाराज जी हैं हिंदुस्तान के बहुत अच्छे इंसान हैं. मुझे मालूम चला कि इनकी तबीयत ठीक नहीं है. मैं यहां से दुआ करता हूं कि ये जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.'
सूफियान ने कहा कि वह उस प्रयागराज से हैं. जो गंगा-जमुना तहजीब की मिसाल पेश करता है. उन्होंने आगे कहा कि 'हम मदीना शहर से एक हिन्दू भाई के लिए दुआ करते हैं. न हिन्दू न मुसलमान, सिर्फ नेक इंसान होना चाहिए.' उन्होंने अल्लाह से प्रेमानंद महाराज को सेहत और तंदुरुस्ती अता करने की दुआ की. फिलहाल सूफियान इलाहाबादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



