भाजपा नेता के महिला से अवैध संबंध, बदनामी का डर और और जायदाद बचाने पिता ने 5 लाख में सुपारी देकर कराई हत्या, पुलिस भी हैरान

BJP leader's illicit relationship with a woman, fearing defamation and to save property, father got him murdered by paying Rs 5 lakh, police shocked

भाजपा नेता के महिला से अवैध संबंध, बदनामी का डर और और जायदाद बचाने पिता ने 5 लाख में सुपारी देकर कराई हत्या, पुलिस भी हैरान

मंदसौर : मध्य प्रदेश के मंदसौर के नाहरगढ़ के हिंगोरिया में 18 जुलाई को हुई भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है. महिला से अवैध संबंधों की वजह से परिजनों ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
मिली जानकारी के मुताबिक 18 जुलाई को कंवरलाल उम्र 55 साल पिता बद्रीलाल धाकड निवासी हिंगोरियाबड़ा ने खबर दी कि भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल पिता दौलतराम धाकड उम्र 45 साल का घर के ऊपर बने कमरे में खाट पर शव मिला है. जो खून से लथपथ था.
उन पर किसी ने सोते समय सिर, गले और कान पर बायीं तरफ धारदार हथियार से हमला किया था. जांच में श्यामलाल के सिर, कान व गर्दन पर बायीं ओर धारदार हथियार से चोटों के निशान भी मिले. शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी.
जांच में पता चला कि श्यामलाल धाकड का गांव की एक महिला से अवैध संबंध था. जांच में पता चला कि उनकी हत्या श्यामलाल के पिता दौलतराम ने ही गोपाल धाकड़, रंगलाल बाछडा , सुमित बाछ़डा , अटलु बाछडा से कराई थी. पूछताछ में बताया कि श्यामलाल का अवैध संबंध महिला से था. जिससे उन्हें डर था कि वह अपने नाम की रजिस्टर्ड जमीन और घर महिला के नाम कर देगा.
इसके लिए उसे रास्ते से हटाने के लिए दौलतराम ने रंगलाल बाछडा, सुमित बाछडा, अटलु बाछ़डा को श्यामलाल की हत्या के लिए 5 लाख रुपये दिए. इसके बाद उन्होंने 17 जुलाई को रात में श्यामलाल के कमरे तक घर के अंदर की सीढ़ियों से चढ़कर पहुंच गए. जहां उन पर कुल्हाडी और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं यह बात भी सामने आई की श्यामलाल का पर्सनल वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिससे समाज में परिवार की बदनामी होने का डर था. बेटे श्यामलाल को लेकर चल रही इन बातो से पिता दौलतराम खासे नाराज थे. पिता को डर था कि बेटा श्यामलाल अपनी सारी संपत्ति उस महिला के नाम न कर दे. इस बात को लेकर दौलतराम काफी परेशान रहने लगे थे.
राजफाश होने पर शहर भर में हैरानी फैल गई. क्योंकि हत्याकांड का मास्टरमांइड कोई और नही बल्कि मृतक भाजपा नेता का पिता दौलतराम धाकड़ ही निकला. उसने ही बेटे की हत्या के लिये चार आरोपियो को पांच लाख की सुपारी दी थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t