नाबालिग लड़की से घर घुसकर छेड़खानी करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

Entering a house and molesting a minor girl proved costly for the young man; the police arrested the accused Rahul and sent him behind bars.

नाबालिग लड़की से घर घुसकर छेड़खानी करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

रायगढ़ : रायगढ़ जिले में थाना पुसौर पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़खानी के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता एवं पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 28 जनवरी 2026 को पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाना पुसौर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी राहुल सिंह आए दिन उसके आने-जाने पर अशोभनीय टिप्पणियां करता है. जिससे वह मानसिक रुप से परेशान है. घटना वाले दिन सुबह जब पीड़िता के माता-पिता बाजार गए थे और वह घर में खाना बना रही थी..उसी दौरान आरोपी राहुल सिंह उसके घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाकर अंदर घुस आया.
पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने पहले उसके पिता के बारे में पूछताछ की. जब पीड़िता ने बताया कि घर में कोई नहीं है. तो आरोपी ने मौके का फायदा उठाते हुए बालिका की बेइज्जती करने की नीयत से उसके साथ छेड़खानी शुरु कर दी. पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर उसकी दादी मौके पर पहुंचीं. जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. बाद में पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पीड़िता की शिकायत पर थाना पुसौर में अपराध क्रमांक 24/2026 धारा 74, 75(2), 331(3) भारतीय न्याय संहिता एवं धारा 8 पॉक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया.
थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक कुंदन लाल गौर, एएसआई उमाशंकर नायक और हमराह स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल सिंह पिता मोहन सिंह, उम्र 26 साल निवासी पुसौर को गिरफ्तार कर लिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB