तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, सड़क हादसे में सीसीएफ कार्यालय जा रहे वनपाल की मौके पर ही मौत
A high-speed unidentified vehicle hit a bike, the forest officer, who was on his way to the CCF office, died on the spot in the road accident.
दुर्ग : दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में एक सड़क हादसे में वन विभाग के वनपाल ललित यादव की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब वनपाल अपनी मोटर साइकिल से कबीर्धन से दुर्ग डाक छोड़ने आ रहे थे. समोदा नाले के पास एक अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी,.जिससे घटनास्थल पर ही ललित यादव ने दम तोड़ दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक कबीरधाम के मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में पदस्थ वनपाल ललित यादव बीती रात अपनी ड्यूटी के सिलसिले में कवर्धा से दुर्ग की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी और फरार हो गया. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
लिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके. फिलहाल आरोपी चालक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



