5 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म और हत्या, प्लास्टिक टंकी में मिला मासूम का शव, कोर्ट की सख्त टिप्पणी, आरोपी को तीन बार फांसी की सजा
A 5-year-old was raped and murdered; her body was found in a plastic tank. The court issued a stern remark, and the accused was sentenced to death three times.
भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मासूम बच्ची से रेप और हत्या केस में दोषी अतुल निहाले को फांसी की सजा सुनाई है. हाईकोर्ट ने भी फांसी की सजा पर मुहर लगाई है. भोपाल पॉक्सो कोर्ट का 10 मार्च 2025 का फैसला बरकरार है.
दरअसल मामला शाहजहानाबाद थाना इलाके का है.
अदालत ने मामला रेयरेस्ट ऑफ रेयर करार दिया है. आरोपी को तीन बार फांसी की सजा हुई है. जस्टिस विवेक अग्रवाल और राजकुमार चौबे की पीठ की सख्त टिप्पणी- कृत्य निर्मम और बर्बरता से भरा। हाईकोर्ट ने कहा ऐसा घिनौना अपराध में माफी नहीं.
मिली जानकारी के मुताबिक शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र में 24 सितंबर 2025 को 5 साल की मासूम बच्ची दादी के साथ थी. दादी ने पोती को बड़े पापा की यहां किताब लाने भेजा था. किताब लाने भेजने के बाद बच्ची लापता हुई थी. पुलिस की छानबीन में दो दिन बाद उसी मल्टी के एक फ्लैट से बदबू आई. बाथरुम में रखी प्लास्टिक टंकी खोली तो अंदर कपड़ों और जूतों से ढका हुआ नन्ही बच्ची का शव मिला.
मेडिकल रिपोर्ट ने खौफनाक सच उजागर किया: बलात्कार के दौरान चाकू से प्राइवेट पार्ट में गहरी चोटें, शरीर पर 10 जगहों पर जख्म, मुंह दबाकर हत्या.. आरोपी अतुल निहाले उम्र 30 साल पड़ोसी ही था. जो मजदूरी करता था और परिवार के साथ शायद सबूत मिटाने के लिए बच्ची की तलाश में भी शामिल हुआ था.
आरोपी को अलग-अलग धाराओं में तीन बार फांसी की सजा सुनाई गई है. जिसे हाईकोर्ट ने पूरी तरह उचित ठहराया है. हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि यह अपराध न केवल कानून के खिलाफ है. बल्कि इंसानियत को झकझोर देने वाला है. अदालत ने कहा कि ऐसे कृत्य समाज में डर और असुरक्षा पैदा करते हैं. इसलिए कठोरतम सजा देना बहुत जरुरी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



