भाजपा विधायक त्रिभुवन राम के बेटे की रात में अचानक बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान सिंगापुर में मौत, हार्ट अटैक से गई जान, परिवार में मचा कोहराम
BJP MLA Tribhuvan Ram's son's health suddenly deteriorated at night, died during treatment in Singapore, lost his life due to heart attack, chaos in the family.

वाराणसी/दानगंज अजगरा : वाराणसी जिले के दानगंज अजगरा के भाजपा विधायक त्रिभुवन राम के बड़े बेटे रोमिल की सिंगापुर में मौत हो गई. इसकी खबर मिलते ही विधायक के परिवार में कोहराम मच गया. दोपहर बाद मौत की खबर विधायक त्रिभुवन राम को मिली.
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह रोमिल के सीने में तेज दर्द हुआ. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दे दिया. मौत की खबर त्रिभुवन राम को गुरुवार को मिली है.
मौत की जानकारी होने के बाद आनन- फानन विधायक त्रिभुवन राम लखनऊ स्थित आवास के लिए रवाना हुए. वहां पत्नी स्नेह लता समेत सभी का रो- रोकर बुरा हाल हो गया. इधर, जौनपुर जनपद के चांदेपुर स्थित पैतृक घर पर भी लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे.
विधायक त्रिभुवन राम के भाई सुमंत राम ने बताया कि त्रिभुवन राम के दो पुत्र रजत और रोमिल थे. रोमिल की मौत की खबर सिंगापुर से मिली है. बीएससी दिल्ली से पढ़ाई करने के बाद रोमिल सिंगापुर में ही रहने लगे. जहां पर विदेशी लड़की रेचल से शादी की थी. घटना को लेकर विधायक परिवार गमगीन है. सुमंत राम ने बताया कि विधायक त्रिभुवन राम पत्नी स्नेह लता और बेटे रजत के साथ सिंगापुर रवाना हो गए.
वाराणसी के अजगरा विधायक त्रिभुवन राम के बड़े बेटे रौमिल की बुधवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. रौमिल सिंगापुर में एक कंपनी के CEO के पद पर कार्यरत थे. और वहीं की नागरिकता ले ली थी. रोमिल सिंगापुर में ही तीन बेटियों के साथ रहते थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI