शिवरीनारायण मेले में मामूली बात पर युवक की हत्या, पुलिस ने चंद घंटे में 9 नाबालिग समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

Youth murdered over trivial matter in Shivrinarayan fair, within few hours police arrested 11 accused including 9 minors and sent them behind the bars.

शिवरीनारायण मेले में मामूली बात पर युवक की हत्या, पुलिस ने चंद घंटे में 9 नाबालिग समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

जांजगीर-चाम्पा : मामूली बात को लेकर हुए विवाद में 11 लोगों ने मिलकर एक युवक को मेला में मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद मेले में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 9 नाबालिग समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 12 फरवरी 2025 की शाम दीपेश बर्मन निवासी मोहतरा थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार भाठापारा अपने साथियों के साथ शिवरीनारायण मेला देखने आया था. रात 8:30 बजे चौपाटी महिला गार्डन मेला परिसर के पास अपने दोस्त से आपस में बातचीत कर रहे थे.
इसी दौरान अनुराग पटेल, धनराज उर्फ कुन्नू वैष्णव, पीयूष यादव और उसके अन्य साथियों के साथ मामूली बात को लेकर वाद विवाद हो गया. आरोपियों और उनके साथियों ने मृतक दीपेश बर्मन और उनके साथियों से गाली गलौच किया. मना करने पर अनुराग पटेल, धनराज उर्फ कुन्नू वैष्णव, पीयूष यादव एवं उसके अन्य साथियों ने तुम लोग हम लोगों को मना करने वाले कौन होते हो कहकर… गाली गलौच करते हुए बेल्ट, हाथ-मुक्का से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
दीपेश बर्मन को सभी लोग मिलकर मारपीट करने लगे. इसी बीच आरोपियों ने अपने अन्य नाबालिग साथियों को भी बुला लिया. इसके बाद माहौल और बिगड़ गया. मृतक को जान से मारने की नीयत से चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिससे दीपेश बर्मन को गंभीर चोट आई और मौके पर ही गिर गया.
कुछ लोगों ने दीपेश के भाई को घटना के बारे में खबर दी तो वह घटना स्थल पर पहुंचा और बीच बचाव किया. लेकिन आरोपी उसके साथ भी गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगे. इसके बाद सभी आरोपी वहां से भाग निकले.
जब आरोपी वहां से भाग गए तब साथियों की मदद से उसके भाई ने दीपेश बर्मन को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस खबर के मिलने पर शिवरीनारायण पुलिस ने विवेक शुक्ला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तत्काल थाना प्रभारी सागर पाठक द्वारा दल बल के साथ अस्पताल पहुंचकर मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और SDOP चांपा यदुमणी सिदार के मार्गदर्शन में थाना शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी अनुराग पटेल, धनराज उर्फ कुन्नू वैष्णव, पीयूष यादव को उसके निवास से हिरासत में ले लिया. तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांण्ड पर जेल भेजा गया है. घटना में 9 नाबालिग बालकों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से सभी को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया.
इस मामले की पूरी कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुर्रे निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, निरीक्षक जेपी गुप्ता, उप निरीक्षक मनोहर लाल सिंहा थाना प्रभारी पामगढ़, विनोद जाटवर थाना प्रभारी मुलमुला, उपनिरी. पारस पटेल सायबर सेल प्रभारी जांजगीर, प्रआर विवेक सिंह सायबर सेल, एवं थाना शिवरीनारायण से सउनि प्रमोद महार, नरेंद्र शुक्ला, नीलमणी कुसुम, प्रआर विजय निराला, तारिकेश पाण्डेय, किशोर दीवान, शिवनदन जलतारे गौरी शंकर कौशिक, छगन साहू आरक्षक विकाश शर्मा, द्वारीका साहू, लीलाराम साहू, महेंद्र राज, प्रवीण साहू, विवेक सिंह ठाकुर, बृजेश कुमार, लक्ष्मीकांत लहरे, दिलीप सांण्डे, मनोज रत्नेश तथा सायबर टीम आरक्षक गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, शाहबाज खान, प्रदीप दुबे   साहू, महेंद्र राज, प्रवीण साहू का सराहनीय कार्य रहा.
00 आरोपियों के नाम
01  अनुराग पटेल पिता शीतल पटेल निवासी शिवरीनारायण, थाना थाना शिवरीनारायण
02  धनराज उर्फ कुन्नू वैष्णव पिता संतोष वैष्णव निवासी भटगावं फोकटपारा शनि मंदिर के पास थाना भटगांव, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ
03  पीयूष यादव पिता मोहन यादव निवासी वार्ड नं. 14 शिवरीनारायण थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI